featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: कोरोना के 1,68,063 नए मामले आए सामने, सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख के करीब

कोरोना अपडेट Coronavirus India Update: कोरोना के 1,68,063 नए मामले आए सामने, सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख के करीब

Coronavirus India Update || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 1,68,063 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 69,959  लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,45,70,131 हो गई है। वही इस दौरान 277 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 8,21,446 हो गई है वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,52,89,70,294  पहुंच चुका है। वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 15,79,928 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 69.31 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।

वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 10.64% और साप्ताहिक संक्रमण दर 7.92% हो गई है। 

Related posts

जानिए: क्यों पिता की अंतिम यात्रा में जमकर नाची ये बहनें

Rani Naqvi

LIVE: सैफुद्दीन सोज के बयान पर माफी मांगे कांग्रेस: रविशंकर प्रसाद

mohini kushwaha

शिवपाल के अलग पार्टी बनाने के बाद अखिलेश यादव ने दिया यह बयान

mahesh yadav