featured देश

परमाणु कार्यक्रमः ट्रॉम्बे में अप्सरा-यू रिएक्टर का परिचालन प्रारंभ हुआ

परमाणु कार्यक्रमः ट्रॉम्बे में अप्सरा-यू रिएक्टर का परिचालन प्रारंभ हुआ

परमाणु कार्यक्रमः भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ. होमी जे भाभा ने 50 के दशक में कहा था कि अनुसंधान रिएक्टर परमाणु कार्यक्रम की रीढ़ की हड्डी होती हैं। इसके बाद एशिया के पहले अनुसंधान रिएक्टर “अप्सरा” का परिचालन अगस्त 1956 में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के ट्रॉम्बे परिसर में शुरू हुआ। शोधकर्ताओं को पांच दशक से अधिक समय तक समर्पित सेवा प्रदान करने के बाद इस रिएक्टर को 2009 में बंद कर दिया गया।

 

परमाणु कार्यक्रम परमाणु कार्यक्रमः ट्रॉम्बे में अप्सरा-यू रिएक्टर का परिचालन प्रारंभ हुआ
परमाणु कार्यक्रमः ट्रॉम्बे में अप्सरा-यू रिएक्टर का परिचालन प्रारंभ हुआ

 

अप्सरा के अस्तित्व में आने के लगभग 62 सालों के पश्चात 10 सितंबर 2018 को 6 बजकर 41 मिनट पर ट्रॉम्बे में स्विमिंग पूल के आकार का एक शोध रिएक्टर “अप्सरा-उन्नत” का परिचालन प्रारंभ हुआ। उच्च क्षमता वाले इस रिएक्टर की स्थापना स्वदेशी तकनीक से की गई है। इसमें निम्न परिष्कृत यूरेनियम (एलईयू) से निर्मित प्लेट के आकार का प्रकीर्णन ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है।

आपको बता दें कि उच्च न्यूट्रॉन प्रवाह के कारण यह रिएक्टर स्वास्थ्य अनुप्रयोग में रेडियो-आइसोटोप के स्वदेशी उत्पादन को 50 प्रतिशत तक बढ़ा देगा। इसका उपयोग नाभिकीय भौतिकी, भौतिक विज्ञान और रेडियोधर्मी आवरण के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किया जाएगा।आपको बता दें कि इस निर्माण ने भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की क्षमता को फिर से रेखांकित किया है कि वे स्वास्थ्य देखभाल, विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में जटिल सुविधाओं वाली संरचना का निर्माण कर सकते हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

सुरेश प्रभु ने की रूस कंपनियों के लिए फास्ट-ट्रैक, एकल खिड़की सुविधा की घोषणा

mahesh yadav

कोरोना से निपटने के लिए भारत सरकार ने देश के 75 शहर किए लॉकडाउन

Rani Naqvi

पद्मावत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला साफ, फिर भी गुजरात में नहीं हो रही रिलीज

Vijay Shrer