राजस्थान featured राज्य

वसुंधरा का कांग्रेस पर वार कहा, किस मुंह से करती है भ्रष्टाचार की बात

वसुंधरा का कांग्रेस पर वार कहा, किस मुंह से करती है भ्रष्टाचार की बात

नई दिल्ली।  राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है। बता दें कि जहां विपक्ष लगातार वसुंधरा सरकार को घेर रहा है तो वही, सीएम राजे भी कांग्रेस को आड़े हाथो ले रही है। आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, जिस पार्टी के नेता भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए हों, वह किस मुंह से भ्रष्टाचार की बात करती है। पूरे देश ने राज्य की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के तीन-तीन मंत्रियों को टीवी पर पैसे लेते हुए देखा था।

वसुंधरा का कांग्रेस पर वार कहा, किस मुंह से करती है भ्रष्टाचार की बात
वसुंधरा का कांग्रेस पर वार कहा, किस मुंह से करती है भ्रष्टाचार की बात

वसुंधरा राजे ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में हमने जीरो टोलरेंस पर काम किया है। उन्होंने कहा राज्य के इतिहास में पहली बार पेट्रोल और डीजल पर 4 प्रतिशत वैट कम किया गया है। राज्य में कई साल तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन कभी पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी नहीं की गई।

राजे की गौरव यात्रा 

वसुंधरा राजे ने हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को समाप्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए स्थायी सरकार चाहिए। सोमवार को राजस्थान गौरव यात्रा के तहत चूरू और भादरा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि उज्जवला योजना से महिलाओं को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक के कार्यकाल में कई अहम निर्णय लिए है। आपको बता दें कि आज बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान के दौरे पर है और अमित शाह का ये दौरा राजस्थान चुनाव के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:-

राजस्थान में बीजेपी का लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं जसवंत सिंह के बेटे

राजस्थान में संकल्प रैली से जीतेगी कांग्रेस, सरकार बनाने का लिया संकल्प

Related posts

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर तो भारतीय सेना ने ढेर किए तीन आतंकी

Aman Sharma

यूपी सरकार पर वार, प्रियंका गांधी बोलीं- फुल पेज विज्ञापन छिपा नहीं सकते किसानों की बदहाली

Shailendra Singh

इस वक्त कहां से आएंगे कश्मीरी पंड़ितों पर हुए जुल्मों के सबूत: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi