राजस्थान featured

राजस्थान में बीजेपी का लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं जसवंत सिंह के बेटे

congress team राजस्थान में बीजेपी का लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं जसवंत सिंह के बेटे

नई दिल्ली। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी साल में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में राजीनितक गतिविधियां तेज हो गई हैं। आपको बता दें कि इस समय सबसे ज्यादा उबाल मेवाड़ देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह एवं उनकी पत्नी चित्रा सिंह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि मानवेन्द्र इस समय बाडमेर से भाजपा के विधायक हैं।

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं जसवंत सिंह के बेटे
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं जसवंत सिंह के बेटे

स्वाभिमान रैली से होगा निर्णय

आपको बता दें कि मानवेन्द्र सिंह ने अपने समर्थकों संग कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि जसवंत सिंह के बेटे अपनी पत्नि संग पिछले एक सप्ताह से बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलों के दौरे कर अपने समर्थकों की राय जानने में जुटे है। मानवेन्द्र सिंह ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा कि,मेरे राजनीतिक भविष्य को लेकर 22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली में निर्णय होगा।

इसी के साथ उन्होंने कहा,मुझे भविष्य की राजनीति कैसे करनी है,यह निर्णय स्वाभिमान रैली में होगा। इस रैली में सभी स्वाभिमानी लोग शामिल होंगे,चाहे वे किसी भी समाज से हो। हालांकि मानवेन्द्र सिंह 22 सितम्बर की रैली में राजपूत समाज के लोगों को अधिक से अधिक एकत्रित करने में जुटे है।जानकारी के अनुसार पिछले एक दशक से भाजपा से अलग-थलग पड़े जसवंत सिंह समर्थक पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेतृत्व के सम्पर्क में है। जसवंत सिंह समर्थक कांग्रेस नेतृत्व से मानवेन्द्र सिंह के साथ ही एक से दो अन्य लोगों के लिए टिकट चाहते है।

ये भी पढ़ें-

राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी की दमदार रणनीति, बनाई वक्ताओं की फौज

राजस्थानःअल्पसख्यंक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा,श्रीमद्भगवत गीता धर्मग्रंथ नही है

Related posts

सौरभ भारद्वाज और विधायक आतिशी ने ली मंत्री पद की शपथ

Rahul

विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के पास जाएंगे कर्मचारी, करेंगे ये काम

Aditya Mishra

कांग्रेस सासंद ने बीजेपी के पूर्व नगर परिषद को भेजा कानूनी नोटिस

Vijay Shrer