featured देश राज्य

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर शिवसेना ने बीजेपी पर किया पोस्टर वार

पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर शिवसेना ने बीजेपी पर किया पोस्टर वार

नई दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। रविवार को तेल की कीमतें एक बार फिर गई हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल की कीमतें 10 पैसे बढ़ी हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 80.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि शनिवार को यह 80.38 रुपये प्रति लीटर था।

पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर शिवसेना ने बीजेपी पर किया पोस्टर वार
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर शिवसेना ने बीजेपी पर किया पोस्टर वा

यहीं हैं अच्छे दिन

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ मुंबई में शिवसेना प्रदर्शन कर रही है। शहर में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसपर लिखा हुआ है, ‘यही हैं अच्छे दिन’। साथ ही पोस्टर में 2015 से लेकर 2018 के बीच पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में कितनी बढ़ोतरी हुई है, यह भी दिखाया गया है।

लगातार हो रही है बढ़ोतरी

बता दें कि दिल्ली में जनवरी महीने से पेट्रोल की कीमतों में 10.53 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब 80.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है।  विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले समय में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और बढ़ने वाली हैं।

ुप पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर शिवसेना ने बीजेपी पर किया पोस्टर वार

लगातार गिर रहा है रुपया

तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ा कारण डॉलर की मुकाबले रुपये का गिरना है। चूंकि रुपये में लगातार गिरावट आ रही है, इसकी वजह से तेल कंपनियां भी लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि तेल कंपनियों को कीमतों का भुगतान डॉलर में करना पड़ता है, जिसकी वजह से उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है।

कांग्रेस ने बुलाया भारत बंद

गौरतलब है कि कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 10 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। इसमें कांग्रेस को कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन भी प्राप्त है, जिसमें लालू यादव की राजद और डीएमके प्रमुख पार्टियां हैं।

ये भी पढ़ें-

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, मुंबई में पेट्रोल 87 के पार

11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

Related posts

कांग्रेस विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा के किसान सम्मेलन को बताया नौटंकी, सरकार पर लगाए कई आरोप

Aman Sharma

सीएम धामी ने की पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की घोषणा, कहा- शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पर होगा स्कूलों का नामकरण

Saurabh

आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ झारखंड बंद का एलान

Rani Naqvi