featured देश राज्य

अनशन कर रहे हार्दिक पटेल की तबियत खराब, अस्पताल भर्ती

HARDIK अनशन कर रहे हार्दिक पटेल की तबियत खराब, अस्पताल भर्ती

नई दिल्ली: गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बीते 25 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं. पिछले कुछ दिनों में उनकी तबीयत लगातार खराब होती गई है. शुक्रवार को हार्दिक पटेल को अस्पताल ले जाया गया.

HARDIK अनशन कर रहे हार्दिक पटेल की तबियत खराब, अस्पताल भर्ती

नरेश पटेल हार्दिक से मुलाकात करने पहुंचे थे

बता दें कि शुक्रवार को ही खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल हार्दिक से मुलाकात करने पहुंचे थे. नरेश पटेल से मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल को अस्पताल ले जाया गया. आपको बता दें कि नरेश पटेल लेउवा पटेल नेता हैं, उनकी पाटीदार समुदाय में काफी पहुंच है. गुजरात विधानसभा चुनाव के समय जब पाटीदार आंदोलन अपने चरम पर था, तब भी कई बार नरेश पटेल ने हार्दिक से मुलाकात की थी.

अनशन पर बैठे हैं हार्दिक

हार्दिक पटेल पाटीदारों को आरक्षण, नौकरियों, किसानों की कर्जमाफी को लेकर 14 दिन से अनशन पर हैं. इस दौरान उनका वजन भी कई किलोग्राम तक गिरा है. बीते दो दिनों में उनकी तबीयत में काफी गिरावट आई है. गुरुवार को ही हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अगर मैं मर भी जाऊंगा, तो भी बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

Related posts

बहन ने अपने ही भाई को नींद की गोली खिलाकर मारा, फिर गंगा नहर में फेंका

Trinath Mishra

बंगाल: चौथे चरण का थमा प्रचार, 10 अप्रैल को होगी वोटिंग

pratiyush chaubey

इसरो के कार्टोसैट-2 ने भेजी पहली तस्वीर, इंदौर शहर का अदभुद नजारा

Breaking News