featured दुनिया

ब्राजील में राष्ट्रपति पद के दावेदार जैर बोलसोनारो पर हमला

ब्राजील में राष्ट्रपति पद के दावेदार जैर बोलसोनारो पर हमला

नई दिल्ली: ब्राजील में राष्ट्रपति पद की दावेदारी में आगे चल रहे दक्षिणपंथी नेता जैर बोलसोनारो, देश के दक्षिणपूर्व में चुनाव प्रचार के दौरान गुरूवार को चाकू से किये गए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बोलसोनारो के बेटे फ्लावियो ने इसकी जानकारी दी है। जैर के बेटे फ्लावियो बोलसोनारो ने ट्वीट कर कहा कि उनके 63 वर्षीय पिता के गुर्दे, फेफड़े और आंत में चोट लगी है तथा बड़ी मात्रा में रक्तस्राव हो गया है।

 

जैर बोलसोनारो ब्राजील में राष्ट्रपति पद के दावेदार जैर बोलसोनारो पर हमला

 

उत्तराखंडः 3632 करोड़ रूपये की समेकित सहकारी विकास परियोजना को प्रदेश में लाया जा रहा है-मुख्यमंत्री

 

पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर नहीं लगा ब्रेक,मुंबई में पेट्रोल 86.91 रु./ली, दिल्ली में 79.99 रु./ली

 

फ्लावियो ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि भगवान का शुक्र है कि चोट हल्की थी और वह ठीक हैं। वहीं, एक अन्य ट्वीट में फ्लावियो ने लिखा कि जितना हम सोच रहे थे, उन्हें उससे कहीं ज्यादा गंभीर चोटें आईं हैं। चोट लगाने के बाद 63 वर्षीय सेना के पूर्व कैप्टन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बोल्सनारो पर हमला करने वाले शख्स को उनके समर्थकों ने पकड़ लिया।

 

बता दें कि ब्राजील के सुप्रीम इलेक्टोरल कोर्ट द्वारा जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा पर चुनाव में उम्मीदवार के रूप में खड़े होने पर रोक लगाए जाने के बाद से बोल्सनारो राष्ट्रपति पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। अपने ब्यानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बोल्सनारो देश में होने वाले गंभीर अपराधों को रोकने के लिए हथियार रखने को कानूनी बनाने के पक्षधर हैं।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःअल्मोड़ा के भिकियासैंण में बस पलटने से 5 की मौत डेढ़ दर्जन घायल !
उत्तराखंडःराज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेगीं

 

By: Ritu Raj

Related posts

आनंदी बेन का इस्तीफा कुबूल, अमित शाह पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे

bharatkhabar

क्या आप इस वीकेंड मसूरी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो जरूर ध्यान दें ये नई गाइडलाइंस

Nitin Gupta

कंजूरमार्ग मेट्रो कारशेड पर हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक लगाई रोक, जानें कब है इस मामले की अंतिम सुनवाई

Aman Sharma