featured दुनिया

 रूस के सोच्चि में लैंडिंग के दौरान विमान में लगी आग,18 घायल

 रूस के सोच्चि में लैंडिंग के दौरान विमान में लगी आग,18 घायल

नई दिल्ली: रूस के सोच्चि में लैंडिंग के वक्‍त विमान में आग लग गई। आग लगने से 18 लोग घायल हो गए हैं। हादसा देर रात 2 बजकर 59 मिनट पर हुआ जब मॉस्को से 164 यात्रियों और छह क्रू सदस्यों सहित सोच्चि पहुंचा रूस का यूटियर एयरलाइन का बोइंग 737 विमान में रनवे पर आग लग गई।

 

रूस में लैंडिंग दौरान यात्री विमान में लगी आग  रूस के सोच्चि में लैंडिंग के दौरान विमान में लगी आग,18 घायल

 

ये भी पढें:

नौंवें दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी,मुंबई में पेट्रोल 86.25 रुपये और दिल्ली में 78.84 रुपये
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश,कई इलाकों में भरा पानी

 

हादसे का पता चलते ही विमान में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल हादसे के कारणों की जाच की जा रही है। बताया जा रहा है कि तेज हवाओं और बारिश के कारण विमान दो बार कोशिश करने पर भी लैंड नहीं कर पाया। तीसरे प्रयास में जब विमान ने लैंड किया, तो रनवे से आगे निकाल गया व बाड़ से टकरा गया। इसके बाद विमान में आग लग गई।

 

समाचार एजैंसी सिन्हुआ ने बताया कि घटना से विमान का लैंडिंग गियर और एक पंख क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि बाएं इंजन में आग लग गई। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं घायलों में 3 बच्चे शामिल हैं। इसके साथ ही रूस के विमान प्राधिकरण और यूटियर ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढें:

उत्तर प्रदेशःसेंट मेरी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य झांकियों का आयोजन किया गया है
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में जारी किया अलर्ट

 

By: Ritu Raj

Related posts

यूपी को किसी को गोद लेने की जरूरत नहींः प्रियंका

kumari ashu

G.Kishan Reddy: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी की अचानक बिगड़ी तबीयत. एम्स में भर्ती

Rahul

आंध्र प्रदेश में पत्थर की खदान में बड़ा विस्फोट, 10 मजदूरों की मौत,4 घायल

rituraj