featured देश राज्य

छत्तीसगढ़ः डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश व्यापी ‘अटल विकास यात्रा’ का दूसरा चरण होगा 5 सितम्बर से शुरू

रमन सिंह छत्तीसगढ़ः डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश व्यापी 'अटल विकास यात्रा' का दूसरा चरण होगा 5 सितम्बर से शुरू

छत्तीसगढ़ःमुख्यमंत्री  प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा का दूसरा चरण बुधवार पांच सितम्बर से शुरू होने जा रहा है।डॉ.सिंह दूसरे चरण के प्रथम तीन दिनों में पांच से सात सितम्बर तक सात जिलों का भ्रमण करेंगे। जिसमें राजनांदगांव, बिलासपुर, जशपुर, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद और महासमुंद के नाम शामिल हैं।

 

रमन सिंह छत्तीसगढ़ः डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश व्यापी 'अटल विकास यात्रा' का दूसरा चरण होगा 5 सितम्बर से शुरू
छत्तीसगढ़ः डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश व्यापी ‘अटल विकास यात्रा’ का दूसरा चरण होगा 5 सितम्बर से शुरू

दिल्ली: जल्द ही बदल सकता है रामलीला मैदान का नाम, अटल के नाम पर रखने का प्रस्ताव

बता दें कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस बार राज्य व्यापी विकास यात्रा का पहला चरण 12 मई से शुरू होकर 14 जून को सम्पन्न हुआ था। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 मई को दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माता के मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ इस यात्रा का शुभारंभ किया था।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जून को भिलाई नगर में आयोजित विशाल जनसभा में विकास यात्रा के प्रथम चरण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दूसरे चरण की विकास यात्रा पांच सितम्बर को राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से शुरू होगी

डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद की 21 जून को आयोजित बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की याद में विकास यात्रा का नामकरण ‘अटल विकास यात्रा’ करने का निर्णय लिया गया था। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दूसरे चरण की विकास यात्रा पांच सितम्बर को राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से शुरू होगी। डॉ. रमन सिंह राजधानी रायपुर से सवेरे 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेंगे।और वहां मां बम्लेश्वरी के मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक विशाल जनसभा में शामिल होंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर बिलासपुर जिले के तखतपुर जाएंगे।

डॉ.सिंह सायं 3.40 से 4.40 बजे तक तखतपुर में आमसभा को सम्बोधित करेंगे।बाद में वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम पांच बजे तिफरा पहुंचेंगे। इसके बाद डॉ.सिंह बिलासपुर पहुंचकर सर्किट हाऊस में रात्रि 8 से 8.30 बजे तक मीसाबंदियों से मुलाकात करने के बाद वहां रात्रि विश्राम करेंगे।मुख्यमंत्री अगले दिन 6 सितंबर को बिलासपुर में सवेरे 9.30 से 10 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद टाऊन हॉल में छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इस कार्यक्रम के बाद सवेरे 11 बजे बिलासपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.40 बजे जशपुर जिले के तहसील मुख्यालय बगीचा पहुंचेंगे।

डॉ. सिंह बलौदाबाजार में रात्रि 7.30 से 8.30 बजे तक बैठक में शामिल होने के बाद वहां सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे। वे अगले दिन सात सितम्बर को दौलताबाद समेत कई स्थानों पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।आखिरी में मुख्यमंत्री  शाम साढ़े 5 बजे जिला मुख्यालय महासमुंद जाएंगे। और  6 बजे तक विशाल आमसभा को सम्बोधित करने के बाद रात्रि आठ बजे रायपुर लौटेंगे।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम एवं इज ऑफ डूइंग बिजनेस की बैठक सम्पन्न हुई

mahesh yadav

बरसाने की लट्ठमार होली के इस राज़ को नहीं जानते होंगे आप

Shailendra Singh

सुप्रीम कोर्ट से अमरिंदर सरकार को बड़ा झटका, मुख्‍तार अंसारी को यूपी भेजने का आदेश

Shailendra Singh