धर्म featured

श्री क्रष्ण के स्वागत के लिए सजे बाजार, कान्हा पर बरसेगा दुलार

jamastami market श्री क्रष्ण के स्वागत के लिए सजे बाजार, कान्हा पर बरसेगा दुलार

नई दिल्ली। देश के अलग अलग हिस्सों में भगवान श्री क्रष्ण के जन्मदिवस की तयैरियां काफी जोर शोर से चल रही है। देश के अलग अलग राज्यों के मंदिरों में क्रष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है। कान्हा के स्वागत के लिए बाजारों में रौनक देखने योग्य है। कान्हा उनके भक्तों को लुभाने के लिए कृष्णा जी की पालकी, आकर्षक मुकुट, मोर पंखी, सुंदर—सुंदर बांसुरी, श्रृंगार के सामान से पुरा मार्केट सजाहै|बाल गोपाल की कई छोटी—छोटी मूर्तियां बाजारों की रोनक में चार चांद लगा रही है।

श्री क्रष्ण के स्वागत के लिए सजे बाजार, कान्हा पर बरसेगा दुलार
श्री क्रष्ण के स्वागत के लिए सजे बाजार, कान्हा पर बरसेगा दुलार

कहीं सोने से तो कहीं चांदी के सिंहासन पर बाल गोपल अलग ही अंदाज में अपनी जगह बनाए हुए है। जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर महिलाओं ने बाजारों में जाकर बाल गोपाल के लिए खरीददारी शुरू कर दी है।

बाजार में इस त्यौहार के दौरान पीतल की बांंसुरी सबसे ज्यादा बिक रही है। इतना ही भक्त अपने कृष्णा जी के लिए चांदी सोने की बांसुरी भी खरीद रहे हैं। इसके अलावा मार्केट में कुंदन से बने सुंदर — सुंदर मुकुट भी उपलब्ध हैं जिसे देखकर आपका भी खरीदनें का मन हो जाएगा। बाल गोपाल को गर्मी नहीं लगे इसके लिए बाजारों में मिनी कूलर भी मिल रहे है। इसी के साथ हर कोई कान्हा के जन्मदिन के लिए काफी उत्सुक है। बाजारों में हर तरफ कान्हा के सामानों की धूम है।

ये भी पढ़ें:-

तो इस वजह से मनाई जाती है क्रष्ण जन्‍माष्‍टमी, जानिए पूरी कहानी

इस जन्माष्टमी पर इन चीजों का लगाए भोग, कान्हा को करें प्रसन्न

श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका में जन्माष्टमी की धूम, इस दिन मना रहे हैं जन्मोत्सव

Related posts

इन बातों पर मर्दों को आता है गुस्सा, कहीं आप भी तो ऐसी नहीं

mohini kushwaha

एनजीटी का फैसला, एक दिन में सिर्फ 50 हजार यात्री ही कर सकते हैं माता वैष्णों देवी के दर्शन

Breaking News

लखनऊ में सीएम आवास के बाहर आत्मदाह करने वाली मां-बेटी में से मां हुई मौत..

Rozy Ali