देश featured

सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश, सीजेआई ने सरकार को भेजा नाम

सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश

नई दिल्ली।  जस्टिस रंजन गोगोई (63) सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) होंगे। वे 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे मौजूदा सीजेआई जस्टिस दीपक मिश्रा की जगह लेंगे। शनिवार को सीजेआई दफ्तर की ओर से कानून मंत्रालय को जस्टिस गोगोई के नाम की सिफारिश की गई। माना जा रहा है जस्टिस गोगोई को 3 अक्टूबर को सीजेआई पद की शपथ दिलाई जा सकती है। वे 17 नवंबर 2019 को रिटायर होंगे। जस्टिस गोगोई जनवरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चार जजों में शामिल थे।

सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश
सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश

पिछले दिनों सीजेआई की नियुक्ति के लिए कानून मंत्रालय ने सीजेआई दीपक मिश्रा को चिट्ठी भेजी थी, जिसमें उनसे उत्तराधिकारी का नाम पूछा गया। शीर्ष अदालत की परंपरा के मुताबिक, रिटायरमेंट से एक महीने पहले सीजेआई को सबसे वरिष्ठ जज का नाम सरकार को भेजना होता है। जस्टिस गोगोई फिलहाल जजों के वरिष्ठता क्रम में सबसे आगे हैं।

2012 में बनें सुप्रीम कोर्ट के जज

जस्टिस गोगोई 28 फरवरी 2001 को गुवाहाटी हाईकोर्ट में जज बने थे। इसके बाद 12 फरवरी 2011 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए। बाद में उन्हें अप्रैल 2012 में सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया। यहां वे असम के एनआरसी, सरकारी विज्ञापनों के लिए निर्देश, लोकपाल-लोकायुक्तों की नियुक्ति जैसे अहम मुद्दों की सुनवाई से जुड़े रहे हैं।

जस्टिस रंजन गोगोई असम के रहने वाले हैं। उनके पिता केसी गोगोई 1982 में डिब्रूगढ़ से कांग्रेस के विधायक थे। तब असम में राष्ट्रपति शासन के बाद वे दो महीने तक असम के मुख्यमंत्री रहे थे।

ये भी पढ़ें:-

CJI को लिखा जस्ट‍िस गोगोई, लोकुर ने लेटेर, फुल कोर्ट बुलाने की मांग

एतिहासिक: पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों ने की प्रेस वार्ता, कहा- लोकतंत्र खतरे में….

Related posts

बिहार के बक्सर जेल से 5 कैदी फरार, एक को है फांसी की सजा

Rahul srivastava

Coronavirus India Update: देश में 1,938 नए कोरोना के मामले, 67 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग को भेजे निष्पक्ष चुनाव कराने के सुझाव

bharatkhabar