देश featured राजस्थान

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर में किया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

नई दिल्ली।  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए आज से देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब और पिछड़े भी डाकियों के जरिए बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। आपको बता दें कि 650 शाखाओं और 3250 एक्सेस प्वाइंट के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका उद्घाटन जहां आज दिल्ली में किया गया है तो वहीं, राज्यस्तरीय समारोह जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथी केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राज्यवर्धन सिंह राठौड़

आपको बता दें कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारें में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधाओं का उद्धघाटन करते हुए उन्हें बहुत ही खुशी हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कैसे लोगों के हित में काम करने वाला है उनसे भी उन्हें रुबरू कराया।

अजमेर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरूआत

आपको बता दें कि राजस्थान के अजमेर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को पांच जगह खोला जाएगा। अजमेर प्रधान डाकघर, बी के कौल नगर, पुष्कर, भगवानपुरा व तिलोरा उपडाकघर का चयन किया गया है। एक दिन में मोबाइल के जरिए एक लाख रुपए तक का लेनदेन किया जा सकेगा इससे अधिक करने पर राशि स्वतः ही वापस खाते में लौट जाएगी। इस खाते को जीरो बैलेंस पर खोला जाएगा। एक मर्तबा आधार कार्ड व पैनकार्ड से इसे जोड़ा जाएगा।

आपको बता दें कि देश भर में 650 शाखाओं व 3250 उपशाखाओं में यह योजना एक साथ शुरू हो रही है। इसमें खाता घर बैठे खुलवाया जा सकेगा इसलिए इसे आपका बैंक आपके द्वार नाम दिया है।

खाता खोलने की जिम्मेदारी पोस्टमैन को भी दी गई है। खाता मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से खुलेगा। कोई भी सामान्य आदमी प्ले स्टोर में जाकर आई पीपीबी डालकर इसे अपलोड कर सकता है। खाता केवल आधार कार्ड के आधार पर खुलेगा। उन्होंने बताया कि अजमेर परिमंडल क्षेत्र में आने वाले 13 जिले अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, कांकरोली, कोटा, बारा, झालावाड़, टोंक व बूंदी में यह बैंक खुलेंगे। इसके अलावा 65 उपशाखाएं भी खोली जाएगी।

Related posts

CBI के नए चीफ बने सुबोध जायसवाल, जानें CBI चीफ की कहानी

pratiyush chaubey

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का लगाया आरोप 

Shubham Gupta

आगामी आदेश तक राजधानी में बंद हुए स्कूल-काॅलेज, जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई

Trinath Mishra