featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःअनन्त राम चौहान, पुलिस महानिरीक्षक,अपराध अऩुसंधान विभाग देहरादून,आज सेवानिवृत्त हुए

अनंनत राम उत्तराखंडःअनन्त राम चौहान, पुलिस महानिरीक्षक,अपराध अऩुसंधान विभाग देहरादून,आज सेवानिवृत्त हुए

अनन्त राम चौहान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अऩुसंधान विभाग देहरादून आज दिनांक 31 अगस्त 2018 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए।अनन्त राम चौहान के सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस मुख्यालय में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अनिल के.रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था। वी. विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा, राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन,  पी.वी.के. प्रसाद पुलिस महानिरीक्षक, जेल, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, ए.पी.अंशुमन, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, जी.एस. मार्तोलिया, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय आदि पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

 

अनंनत राम उत्तराखंडःअनन्त राम चौहान, पुलिस महानिरीक्षक,अपराध अऩुसंधान विभाग देहरादून,आज सेवानिवृत्त हुए
उत्तराखंडःअनन्त राम चौहान, पुलिस महानिरीक्षक,अपराध अऩुसंधान विभाग देहरादून,आज सेवानिवृत्त हुए

समारोह में वक्ताओं ने चौहान द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यो की सराहना की

कार्यक्रम का संचालन श्वेता चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक,अपराध अनुसंधान देहरादून द्वारा किया गया ।विदाई समारोह में वक्ताओं ने चौहान द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यो की सराहना की। वहीं अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा।अन्त में चौहान ने सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग एवं कर्मठता के फलस्वरूप ही वह अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करने में सफल हो सके। रतूड़ी द्वारा चौहान को एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।

राजस्थानःआयुक्त,कलेक्टर और पुलिस का होगा 1 दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण  

चौहान वर्ष 1989 में प्रान्तीय पुलिस सेवा मे चयनित हुए तथा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, गजियाबाद, बिजनौर एवं उत्तराखण्ड के नैनीताल, देहरादून जैसे जनपदो में सेवायें दी। वर्ष 2005 में भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी, चमोली, सीआईडी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 2014 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर कुमायूं एवं अपराध अनुसंधान विभाग में नियुक्त रहे। चौहान वर्ष 2014 से 2018 तक पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग देहरादून में नियुक्त रहे तथा वर्ष 2018 में पुलिस महानिरीक्षक, के पद पर पदोन्नत हुए।आपको बता दें कि चौहान को वर्ष-2011 में पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

अजस्र पीयूष

Related posts

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, 1 आतंकी मारा गया

Samar Khan

HC के फैसले को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं महाराष्ट्र सरकार

pratiyush chaubey

दलबदल विरोधी कानून का उठा मुद्दा, लेकिन सरकार गठन से पहले नहीं पड़ता फर्क

Trinath Mishra