देश featured

छत्तीसगढ़ः मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने छत्तीसगढ़ में ‘स्वीप‘ कार्यक्रम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

जागरूकता4 छत्तीसगढ़ः मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने छत्तीसगढ़ में ‘स्वीप‘ कार्यक्रम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

छत्तीसगढ़ः भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा संचालित ‘मतदाता जागरूकता अभियान-स्वीप’  के तहत संचालित गतिविधियां पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रदेश में विधानसभा के आम निर्वाचन और स्वीप कार्यक्रम के तहत संचालित मतदाता जागरूकता गतिविधियों के संबंध में रावत को जानकारी दी।

 

जागरूकता4 छत्तीसगढ़ः मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने छत्तीसगढ़ में ‘स्वीप‘ कार्यक्रम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
छत्तीसगढ़ः मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने छत्तीसगढ़ में ‘स्वीप‘ कार्यक्रम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

 

ओमप्रकाश ने सचिवालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई

आपको बता दें कि छायाचित्र प्रदर्शनी में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, एक्टिविटी फॉर यूथ, स्वीप एक्टीविटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर व सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित गतिविधियां, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित क्विज सहित आयोजित अन्य जागरूकता गतिविधियां को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्तद्वय सुनील अरोरा और अशोक लवासा सहित भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, दोनों आयुक्त व आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दो द्विवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज रायपुर रवाना हुए हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

साल 2022 तक सभी को मिलेंगे आवास, 20 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे योजना का शुभारंभ

Rahul srivastava

सुब्रमण्यम स्वामी की याचिक पर SC ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार, राम मंदिर में मांगा था पूजा का अधिकार

Ankit Tripathi

सेक्स स्कैंडल में दिल्ली के मंत्री ने दी सफाई, कहा दलित होने के कारण फंसाया

shipra saxena