हेल्थ featured लाइफस्टाइल

शेविंग रेजर का इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो हो सकते हैं ये रोग

शेविंग रेजर

नई दिल्ली।  चेहरे को साफ और क्लीन रखने के लिए पुरूष रेजर का उपयोग करते हैं। जिसे यूज करते समय आम तौर पर चेहरे पर कटना, जलन और रैशेज जैसी समस्याएं हो जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कि जिस रेजर से आप रोजाना शेविंग करते हैं वह आपके चेहरे को क्लीन करने के अलावा बहुत सारी बीमारियां भी दे जाता है। जी हां, रेजर का गलत या जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन इंफैक्शन के साथ-साथ कुछ गंभीर रोग भी हो सकते हैं। ऐसे में इन्हें इस्तेमाल करने से पहले सावधानी बरतें और समय-समय पर इन्हें बदलते रहें।

शेविंग रेजर
शेविंग रेजर

त्वचा पर रैशेज और छाले

रेजर का गलत इस्तेमाल करने से स्किन में इंफैक्शन, रैशेज, छाले और जलन होने लगती है। इसके साथ ही इससे बैक्‍ट‍ीरियल इंफेक्‍शन का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में शेविंग करते समय सावधान रहें और गंदे और यूज रेजर से शेविंग न करें।

फॉलिक्युलाइटिस

अगर आप किसी का इस्तेमाल किया हुआ रेजर यूज करते हैं तो सतर्क हो जाएं। इससे आप फॉलिक्युलाइटिस रोग की चपेट में आ सकते हैं। यह बालों की जड़ों में होने वाला रोग है और इससे त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं। ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और जब तक यह समस्या दूर न हो शेविंग न करें।

एमएसआरए

यह एक तरह का स्किन इंफैक्शन रोग है और इसके कारण जान जाने का खतरा भी रहता है। यह रोज एक से ज्यादा लोगों का रेजर इस्तेमाल करने के कारण होता है। इसके कारण त्वचा में सूजन, स्किन का लाल होना, बुखार और स्किन रैशेज जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। कई बार इस रोग के कारण संक्रमित अंग में पानी भरने जैसी प्रॉब्लम भी हो सकती है।

ये भी पढे़ं:-

चेहरे की रंगत से लेकर डाक स्पोट्स को भी दूर करता है सरसों का तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

चेहरे के भद्दे पोर्स को ऐसे करें महज 7 दिनों में बंद, साथ में पाएं ग्लोइंग स्कीन

Related posts

सीएम नीतीश पीएम मोदी के भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली हुए रवाना

Srishti vishwakarma

 22 वें फेब ईवनिंग माइटर्स क्लब ने भारत में ए स्टोरी क्लब द्वारा आयोजित किया पहला स्टोरीटेलिंग कार्यक्रम 

Rani Naqvi

ठंड में डिहाइड्रेशन की कमी से बचने के लिए खास उपाय

piyush shukla