featured देश राज्य

मौसम विभाग ने ओडिशा में अगले 48 घंटे में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने ओडिशा में अगले 48 घंटे में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने ओडिशा में अगले दो दिनों के भीतर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। यह स्थिति क्षेत्र में कम दबाव के चलते बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो चक्रवात के प्रभाव के चलते कई क्षेत्रों में कम दबाव की स्थिति बनी हुई है। इन क्षेत्रों में पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र, उत्तरी ओडिशा और बंगाल की खाड़ी के पश्चिमोत्तर क्षेत्र प्रमुख हैं।

 

rain 1 मौसम विभाग ने ओडिशा में अगले 48 घंटे में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

 

ये भी पढें:

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से नैनीताल जनशताब्दी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस 8 से 15 सितंबर के बीच दिल्ली में करेगी प्रदर्शन

मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान इसके गहराने की संभावना हैं। इसके गहराने के चलते क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। इसका प्रभाव कई और भी स्थानों पर देखने को मिल सकता है। जिसके चलते कई और इलाकों में बारिश की संभावनाएं हैं।

 

इसके प्रभाव के चलते अधिकांश स्थानों में सामान्य बारिश होने और बादलों की गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। जबकि धेनकनाल, अंगुल, देवगढ़, संबलपुर, बोलांगीर, झासुगुड़ा, बारागढ़ और क्योंझर जिले की कुछ जगहों में भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं। इनके अलावा पुरी, गंजम, खुर्दा, कटक, बालासोर, मयूरभंज, कालाहांडी, बौध, सोनपुर और सुंदरगढ़ जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना हैं।

 

ये भी पढें:

दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शरीक होने के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को विरोध का सामना करना पड़ा
दिल्ली: जल्द ही बदल सकता है रामलीला मैदान का नाम, अटल के नाम पर रखने का प्रस्ताव

 

By: Ritu Raj

Related posts

आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत ने संभाला कामकाज

Aman Sharma

भाजपा सांसद अजय टम्टा ने कहा जल्द शुरू होगा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

Neetu Rajbhar

अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) व उनकी धर्म पत्नी ने अर्घ्य

mahesh yadav