featured दुनिया

पूर्व महासचिव और नोबल पुरस्कार विजेता कोफी अन्नान को घाना में 13 सितंबर को दफनाया जाएगा

पूर्व महासचिव और नोबल पुरस्कार विजेता कोफी अन्नान को घाना में 13 सितंबर को दफनाया जाएगा

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव और नोबल पुरस्कार विजेता कोफी अन्नान को उनके देश घाना में 13 सितंबर को दफनाया जाएगा। इस बात की घोषणा शुक्रवार को राष्ट्रपति अकुफो-अद्दो ने की थी। अकुफो के बुलावे पर दिवंगत अन्नान का परिवार राष्ट्रपति भवन पहुंचा था। राष्ट्रपति ने कहा कि अन्नान को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा क्योंकि वह एक वैश्विक हस्ती, राजनयिक और राजनेता थे।

 

kofi पूर्व महासचिव और नोबल पुरस्कार विजेता कोफी अन्नान को घाना में 13 सितंबर को दफनाया जाएगा

 

ये भी पढें:

दिल्ली: जल्द ही बदल सकता है रामलीला मैदान का नाम, अटल के नाम पर रखने का प्रस्ताव
राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस 8 से 15 सितंबर के बीच दिल्ली में करेगी प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि अन्नान को अक्रा में बर्मा शिविर सैन्य कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। इस पर खुद राष्ट्रपति ने कहा, “बर्मा शिविर ने एक नया कब्रिस्तान बनाया है और वहां एक हिस्सा वीआईपी और असैन्य वीआईपी के लिए आवंटित किया गया है। मुझे लगता है कि उन्हें दफनाने के लिए इससे अच्छी जगह कोई और नहीं हो सकती।”

 

उन्होंने आगे कहा, “यह एक राजकीय अंतिम संस्कार होगा इसलिए इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी घाना राज्य की होगी।” अन्नान के प्रवक्ता इकास हूपर ने कहा कि परिवार राष्ट्रपति की प्रस्तावित तारीख से सहमत है। कोफ़ी अन्नान फाउंडेशन के मुताबिक, उन्हें न्यूयॉर्क और जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र स्मारक कार्यक्रमों के बाद दफन किया जाएगा।

 

ये भी पढें:

दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से 24वां दिल्ली पुस्तक मेला,फ्री में मिलेगा प्रवेश
दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शरीक होने के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को विरोध का सामना करना पड़ा

 

By: Ritu Raj

Related posts

UP News: लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार लोगों को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

Rahul

255 राजनीतिक पार्टियों पर चली चुनाव आयोग की तलवार

kumari ashu

अंडमान में दिवाली मनाएंगी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

Pradeep sharma