featured देश राज्य

राहुल गांधी एक बार शाखा में आएं, तभी देश की आत्मा का ज्ञान होगा: आरएसएस प्रवक्ता

rahul राहुल गांधी एक बार शाखा में आएं, तभी देश की आत्मा का ज्ञान होगा: आरएसएस प्रवक्ता

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने विदेशी दौरे पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जमकर हमला बोला। अब राहुल के आरोपों पर संघ ने पलटवार किया है। आरएसएस के प्रवक्ता राजीव तुली ने कहा कि राहुल गांधी को दिन-रात RSS के सपने आते हैं, उन्हें हमारी चिंता ना करते हुए अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए।

rahul राहुल गांधी एक बार शाखा में आएं, तभी देश की आत्मा का ज्ञान होगा: आरएसएस प्रवक्ता

राजीव तुली ने कसा तंज

राजीव तुली ने कहा कि राहुल RSS के सपने देखते हैं, इसलिए उनकी पार्टी 44 पर आ गई। कहीं ऐसा ना हो कि अगले चुनाव में उनकी सीटें और भी कम हो जाएं। उन्होंने कहा कि RSS का गठन 1925 में हुआ, 1936 में राष्ट्र सेविका समिति बनी। इसकी देश में 5000 से अधिक शाखा लगती हैं, जो देश में महिलाओं के विकास में काम करती है।

राहुल ने दिया था यह बयान

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस में कभी आपको महिला देखने को नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी के सलाहकारों से कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी को एक बार आरएसएस की शाखा में आना चाहिए और एक दो साल संघ में बिताने चाहिए, उसको बाद उनको देश की आत्मा और देश की संस्कृति का ज्ञान हो जायेगा।

केरल बाढ का किया जिक्र

साथ ही संघ प्रवक्ता ने कहा कि केरल में प्राकृतिक आपदा आई हैं जहां सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघ काम कर रहा है। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जर्मनी में संघ के सपने देख रहे हैं उन्हें बदनाम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि राहुल गांधी के लिए संघ समझ से परे की बात है।

प्रणव से सीख ले राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रणब मुखर्जी से सीखना चाहिए जिन्हें देश की संस्कृति और देश के बारे में ज्ञान है। संघ प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी अगले दो तीन जन्मों तक देश और संघ को नहीं समझ सकते हैं इसलिए उन्हें एक बार संघ की शाखा में ज़रूर आना चाहिए अगर उसके बाद भी उन्हें देश और संघ के बारे समझ नहीं आए तो बेशक छोड़ कर चले जाएं। लेकिन मुझे यकीन है राहुल गांधी एक बार संघ की शाखा में आ जाएं, फिर वह संघ छोड़कर नहीं जाएंगे।

by ankit tripathi

Related posts

केशव मौर्य के पिता की तेरहवीं आज, CM योगी होंगे शामिल

mahesh yadav

फिर BHU में मचा बवाल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Pradeep sharma

‘नमो मंत्र’ से नए मतदाताओं पर जोर देगी ‘बीजेपी’, लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू

mahesh yadav