featured खेल देश

तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने कहा T-20 क्रिकेट को अलविदा

JHOOLAN तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने कहा T-20 क्रिकेट को अलविदा

नई दिल्ली- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 35 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ झूलन ने भारत के लिए 68 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 56 विकेट चटकाए। भारत की इस प्रमुख गेंदबाज़ी ने अपनी गेंदों से बड़े से बड़े बल्लेबाज़ों को परेशान किया।

JHOOLAN तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने कहा T-20 क्रिकेट को अलविदा

यहां किया था शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 मार्च 2012 को विशाखापत्तनम में किया उनका प्रदर्शन सबसे यादगार रहा। उन्होंने इस मैच में महज़ 3.5 ओवरों में 11 रन देकर कुल 5 विकेट झटके थे। ये मैच भारत की झोली में 8 विकेट से आया था।  बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस खबर का एलान किया। झूलन ने टी-20 से संन्यास लेने के मौके पर बीसीसीआई और टीम को शुक्रिया अदा किया।

इंग्लैंड के खिलाफ किया आगाज

झूलन ने टी20 क्रिकेट में साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। वहीं भारत के लिए पहली बार उन्होंने साल 2002 में वनडे और टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। साल 2007 में उन्हें आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर भी चुना गया था।

अनुभवी झूलन गोस्वामी ने 10 टेस्ट मैच और 169 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे क्रिकेट में झूलन 203 विकेटों के साथ सबसे आगे बरकरार हैं। वह वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 200 विकेट लेने वाली भी दुनिया की पहली गेंदबाज हैं।

Related posts

मिजोरम लॉटरी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

Rahul srivastava

Weather Update: कड़ाके की ठंड से बढ़ेगी टेंशन, दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत के कई हिस्सों में होगी आज बारिश

Neetu Rajbhar

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड को कोरोना वैक्सीन के प्रारंभिक परीक्षण में मिली ये बड़ी सफलता

Rani Naqvi