देश featured

पाक सेना अध्यक्ष को गले लगाने पर सिध्दू पर बीजेपी का कड़ा हमला, कहा सिध्दू खुद को वाजपेयी ना समझे

sambit patra पाक सेना अध्यक्ष को गले लगाने पर सिध्दू पर बीजेपी का कड़ा हमला, कहा सिध्दू खुद को वाजपेयी ना समझे

नई दिल्ली।  कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिध्दू ने जब से  पाक सेना अध्यक्ष जरनल बाजवा को जब से गले लगाया है तब से इस मामले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार चालू है। आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से एक बार फिर सिध्दू को इस मुद्दे पर घेरा गया है जिसमें संबित पात्रा की ओर से कहा गया-

संबित पात्रा
संबित पात्रा
  • सिध्दू खुद को वाजपेयी ना समझे
  • राहुल समझे वो अब सत्ता में नहीं है।
  • राहुल देश में समांतर सरकार चला रहे हैं।
  • पाकिस्तान को ऑक्सीजन दे रहे हैं कांग्रेस नेता
  • सिध्दू को बाजवा पर विश्वास है।
  • सिध्दू को शहीद कोसत्बे की याद नहीं आई।

आपको बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की ओर से इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया गया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि नवजोत किसकी इजाजत से इमरान के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए? क्या राहुल गांधी ने उन्हें इसकी इजाजत दी थी। राहुल गांधी इस बारे में सफाई दें।

संबित ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले सिद्धू का जनरल बाजवा से गले मिलना कोई साधारण बात नहीं है, यह एक जघन्य अपराधा है। बाजवा को सिद्दू के बगल में क्यों बैठाया गया? और अगर बिठाया भी गया तो सिद्धू ने उनके बगल में बैठने से मना क्यों नहीं किया? संबित ने सवाल किया कि क्या उनकी इस हरकत पर कांग्रेस उन्हें सस्पेंड करेगी? हर हिंन्दुस्तानी इस बात को गंभीरता से ले रहा है।

ये भी पढ़ें:-

पाक आर्मी चीफ से गले मिलने पर शिवसेना का सिध्दू पर निशाना, कहा ‘बेशर्मी की हद

नवजोत सिंह सिद्धू के पाक सेना प्रमुख से गले मिलने पर भाजपा ने की कड़ी आलोचना

Related posts

एस्टेरोइड चेतावनी: नासा का कहना है कि अंतरिक्ष चट्टान पृथ्वी से ‘किसी दिन फिर से टकराएगी’

Samar Khan

ब्राजील में परेबा की हाई सिक्योरिटी जेल पर हमला, 105 कैदी हुए फरार

rituraj

गंगा नदी में डूबे युवकों में से एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी  

Shailendra Singh