Breaking News featured दुनिया

ओबामा ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा

Obama ओबामा ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा

वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला और आतंकवाद को लेकर उसे खरी-खरी सुनाई। संयुक्त राष्ट्र के आखिरी भाषण में ओबामा ने कहा है कि देश छिपकर वार करने से बाज आएं, वरना आतंकवाद उन्हें तबाह कर देगा। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ यूएन महासभा में अपने भाषण में एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाने वाले थे लेकिन उससे ठीक पहले ओबामा ने आतंकवाद के मुद्दे पर बिना किसी का नाम लिए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा।

Obama

इसके साथ ही ओबामा के कहा कि हमे कट्टरपंथ के खिलाफ सख्त कदम उठाना होगा और मानवता के लिए इसे दूर करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की ताकत अच्छाई के लिए है। अपने भाषण में ओबामा ने भारत और चीन की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों देशों ने ऐतिहासिक ग्रोथ की है और दोनों इस रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। बता दें हाल ही में भारत के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।

Related posts

पी. चिदंबरम ने आतंकी वारदातों को लेकर साधा केंद्र सरकार पर निशाना

Breaking News

चीन की नापाक हरकत शहीद हुए भारतीय सैनिकों के शव के साथ कर रहा घटिया हरकत..

Mamta Gautam

GATE 2021 Application Form ऐसे करें अप्लाई, जाने 1 क्लिक पर

Trinath Mishra