featured देश राज्य

नवजोत सिंह सिद्धू के पाक सेना प्रमुख से गले मिलने पर भाजपा ने की कड़ी आलोचना

sanvit नवजोत सिंह सिद्धू के पाक सेना प्रमुख से गले मिलने पर भाजपा ने की कड़ी आलोचना

नई दिल्ली: इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तानी सेना के चीफ कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर भाजपा ने कड़ी आलोचना की है।

sanvit नवजोत सिंह सिद्धू के पाक सेना प्रमुख से गले मिलने पर भाजपा ने की कड़ी आलोचना

संबित पात्रा का बयान

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ‘जनरल बाजवा से गले मिलना कोई साधारण बात नहीं। यह एक जघन्य अपराध है। पीओके के राष्ट्रपति को सिद्धू के बगल में क्यों बैठाया गया इस पर भी भाजपा ने कांग्रेस मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।’

सिद्धू ने की प्रेस कांफ्रेस

वहीं शपथग्रहण में शामिल होने के बाद सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हां मैंने उन्हें गले लगाया, इस दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है। आज सुबह जनरल बाजवा मेरे पास आए और कहा कि हम गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोह पर करतारपुर मार्ग खोलने की सोच रहे है।’

तीखी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं सिध्दू

बता दें कि समारोह के दौरान उन्हें पीओके यानि पाक अधिकृत कश्मीर के प्रेसिडेंट मसूद खान के बगल में बैठाया गया। भारत और पाक के बीच पीओके को लेकर काफी सालों से विवाद जारी है। पीओके को भारत सरकार मान्यता नहीं देती है। सिद्धू के बाजवा से गले मिलने की देश में तीखी आलोचना हो रही है।

by ankit tripathi

Related posts

ट्रंप ने दी तुर्की को चेतावनी, कहा- सीरिया में हम से भिड़ने की गलती न करे

Breaking News

अक्षय कुमार ने अलग अंदाज में किया नए साल का स्वागत, ट्विंकल ने 2020 को बताया बुरा साल

Aman Sharma

आरएसएस पर अप्रत्यक्ष तौर पर सोनिया के बयान पर स्मृति का तंज

piyush shukla