featured देश

तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने वाजपेयी के निधन पर जताया शोक

तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने वाजपेयी के निधन पर जताया शोक

नई दिल्ली: तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा ‘कि देश ने एक प्रख्यात नेता को खो दिया है’। दलाई लामा ने वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य को कल पत्र लिख कर कहा, ‘‘मुझे उनसे परिचय का सौभाग्य रहा और उन्हें मित्र कहते हुए मुझे सम्मान महसूस होता है।’’

 

दलाई लामा तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने वाजपेयी के निधन पर जताया शोक

 

 

तिब्बती नेता ने कहा, ‘‘उनके शासनकाल में हम नियमित मिलते थे और उनके सक्रिय राजनीति से अलग होने के बाद मैं उनके आवास पर जाता रहा। वाजपेयी वास्तव में एक समर्पित नेता थे। उनके निधन से भारत ने एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता को खो दिया है।’’ पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का कल 93 साल की आयु में एम्स में निधन हो गया था।

 

बता दें कि स्मृति स्थल पर पूर्व पीएम वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया है। उनकी बेटी नमिता ने उन्हें मुखाग्नि दी है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में आज जनसैलाब उमड़ पड़ा है। वाजपेयी की अंतिम यात्रा में उनके पार्थिव शरीर को लेकर जा रहे वाहन के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पैदल चल रहे थे।

 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कई केन्द्रीय मंत्री और विजय रूपाणी, शिवराज चौहान, योगी आदित्यनाथ और देवेन्द्र फडणवीस समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

Related posts

जानिए 28 फरवरी को क्यों हो सकते हैं बैंक बंद?

shipra saxena

चीन, भारत, रूस अपने ‘धूम्रपान करने वालों’ एवं पौधों को साफ करने के लिए ‘कुछ नहीं’ कर रहे: ट्रम्प

Trinath Mishra

पाकिस्तान प्लेन क्रेश हादसे में कहां से आयी 3 करोड़ नकदी?

Mamta Gautam