featured दुनिया

पाकिस्तान प्लेन क्रेश हादसे में कहां से आयी 3 करोड़ नकदी?

pak 1 5 पाकिस्तान प्लेन क्रेश हादसे में कहां से आयी 3 करोड़ नकदी?

22 मई को पाकिस्तान में हुए विमान हादसे से पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया को हिला दिया था। पाकिस्तान के इतिहास में ये पहला ऐसा मौक था जब किसी प्लेन क्रेश में 97 लोगों की जान गई है।

pak 2 1 पाकिस्तान प्लेन क्रेश हादसे में कहां से आयी 3 करोड़ नकदी?
विमान पीके-8303 लाहौर से कराची जा रहा था और इसी दौरान वह कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट के रिहाइशी इलाके में पिछले सप्ताह क्रैश हो गया। प्लेन में सवार सभी लोग मारे गये लेकिन दो लोग जिदा भी बचे।

लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली खबर तो ये है कि, क्रेश हुए प्लेन से 3 करोड़ की नगद राशि मिली है। जो कि, बेहद चौंकाने वाली है।

एक अधिकारी ने बताया कि विमान के मलबे से जांचकर्ता और बचाव अधिकारियों ने विभिन्न देशों की मुद्राएं बरामद की हैं जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है।

अधिकारी का कहना है कि, इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में नकद राशि हवाईअड्डे की सुरक्षा और सामान जांच तंत्र से कैसे पास हो गयी। उन्होंने कहा कि यह राशि दो थैलों में पड़ी मिली है।

जो कि बेहद चौंकाने वाली है। आपको बता दें हादसे में मारे गये लोगों की पाकिस्तान में शिनाख्त चल रही है।

जिन लोगों की बॉडी बहुत बुरी तरह से जल चुकी है उनकी पहचान डीएनए के द्वारा की जी रही है।

खबरों की माने तो पाकिस्तान मे ंजो हादसा हुआ है वो पायलट की गलती की वजह से हुआ है।
पायलट ने उड़ान के दौरान एटीसी की तीन चेतावनियों को अनसुना कर दिया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पायलट ने विमान के उतरने से पहले उसकी गति और ऊंचाई को लेकर हवाई यातायात नियंत्रकों की तीन चेतावनी को यह कहते हुए नजरअंदाज कर दिया था कि वह संतुष्ट है और स्थिति को नियंत्रित कर लेगा।

https://www.bharatkhabar.com/important-meeting-between-pm-modi-and-minister-amit-shah-regarding-lockdown-5/
लेकिन पायलट ऐसा नहीं कर पाया जिसकी वजह से पाकिस्तान में इतना बड़ा हादसा हो गया।

Related posts

पीएम मोदी से बोला छात्र सर उसे साड़ी में देखना है फेयरवेल तो करा दो

Aditya Mishra

लेबनान में नौ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद होंगे संसदीय चुनाव, प्रवासी नागरिक भी डाल सकेंगे वोट

Breaking News

लखनऊ की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की इतनी गाड़ियों ने बुझाई आग

Aditya Mishra