featured देश बिहार राज्य

पटना में अंडर सेक्रेटरी और प्रखंड प्रमुख की गोली मारकर की हत्या

murder पटना में अंडर सेक्रेटरी और प्रखंड प्रमुख की गोली मारकर की हत्या

नई दिल्ली: सुशासन के लिए जाने जाने वाले नीतीश सरकार के राज में 12 घंटे के भीतर दो दिल दहला देने वाली वारदातों को अंजाम दिया गया है। इसके तहत दो हाई प्रोफाइल लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मारे गए लोगों में अंडर सेक्रेटरी और प्रखंड प्रमुख जैसे पद पर बैठे लोग शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

ये भी पढें:
1962 के युद्ध में चीन से कठिन मोर्च पर भारत ने लिया था लोहा, जानिए कैसे
जानिए कौन था जॉन पी सांडर्स और किसने रची थी उसके हत्या की साजिश !

 

बिहार के वैशाली जिले में कल ब्लॉक प्रमुख और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वैशाली जिला के जन्दाहा प्रखंड परिसर में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और आरएलएसपी नेता मनीष सहनी की उनके दफ्तर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार हमलावरों ने मनीष के सीने में तीन गोलियां मारी थीं. जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।

इस घटना को अभी 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि सूबे के सचिवालय में प्लानिंग विभाग के अंडर सेक्रेटरी पद पर तैनात राजीव की गोली मारकार हत्या कर दी गई है। इस हत्या को अंजाम देने के लिए तीन से चार लोग राजीव के घर में घुसे और उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सके। उनकी हत्या के पीछे की वजह रंगदारी टैक्स अदा नहीं करना बताई जा रही है।

 

ये भी पढें:

जानिए क्या है गोलमेज सम्मेलन और मुस्लिम लीग ने गोलमेज सम्मेलन में क्या रखा था प्रस्ताव !
जानिए कैसे तय हुई थी भारत को आजादी दिलाने की रणनीति !

 

By: Ritu Raj 

Related posts

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-अजहा की बधाई

mahesh yadav

IND vs NZ 3rd ODI: जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा

Rahul

अफ्रीकी देश सूडान में रोटी महंगी होने के खिलाफ प्रदर्शन में 19 लोगों की मौत

Rani Naqvi