featured देश यूपी राज्य

यूपी सरकार से नाराज होकर धरने पर बैठे एसपी विधायक राकेश प्रताप सिंह

yogi 2 यूपी सरकार से नाराज होकर धरने पर बैठे एसपी विधायक राकेश प्रताप सिंह

नई दिल्ली: योगी सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह कोतवाली के गेट पर धरने पर बैठे। विधायक का आरोप है कि मौजूदा सरकार मे अधिकारी कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं। गरीबों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, गरीब की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

yogi 2 यूपी सरकार से नाराज होकर धरने पर बैठे एसपी विधायक राकेश प्रताप सिंह

प्रदेश सरकार पर लगाए यह आरोप

इस दौरान सपा विधायक राकेश प्रताप ने कहा कि किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं। गौरीगंज के नवगंवा निवासी राजाराम अपने खाते की जमीन पर मकान बना रहा था। राजस्वकर्मियों ने पैमाइश कर रिर्पोट भी लगाई इसके बावजूद गौरीगंज पुलिस उसे तरह-तरह से परेशान कर रही है।

करीब 7 घंटे धरने पर बैठे रहे विधायक

अपर जिलाधिकारी ईश्वर चंद, अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे धरना स्थल पहुंचकर विधायक से बातचीत करते रहे। पीड़ित को इंसाफ मिलने के आश्वासन के बाद विधायक रात डेढ़ बजे धरने से उठे। विधायक करीब 7 घंटे धरने पर बैठे रहे।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

रूस ने यूक्रेन पर दागी 75 मिसाइलें, 12 लोगों की मौत, कई हुए घायल, यूक्रेन बोला- हम नहीं झुकेंगे

Rahul

धूम्रपान व तंबाकू की लत को मीठी गोलियों से दिलाएं छुटकारा

sushil kumar

टॉप दस में शामिल आतंकी कमांडर मारा, लश्कर के तीन ढेर, जवान शहीद..

Rozy Ali