featured Breaking News खेल

महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का निधन

MuhammadAli महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का निधन

नई दिल्ली। महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का निधन हो गया। अमेरिका के फीनिक्स इलाके के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसें ली। वह 74 वर्ष के थे। गौरतलब है कि गुरुवार से ही वह सांस की तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी साझा की थी कि उनकी हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर है।

MuhammadAli

1980 के दशक में उनकी इस बीमारी का पता चला था। अली के एक प्रवक्ता बाब गुनेल ने गुरुवार के शुरू में एक प्रेस रिलीज भेजकर बताया था कि इस पूर्व हैवीवेट चैंपियन के सांस की तकलीफ के कारण एक अज्ञात अस्पताल में इलाज चल रहा था।

पिछले कुछ सालों में अली को कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उन्हें 2015 के शुरू में पेशाब संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

Related posts

बाबरी मामला: SC में आडवाणी समेत 13 नेताओं पर चलेगा आपराधिक केस

shipra saxena

क्या नैतिकता के आधार पर अपर मुख्य सचिव को पद से हटाएंगे सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत?

piyush shukla

वैज्ञानिकों ने स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका: महापौर

Aditya Mishra