featured देश

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने त्रिशूर के सेंट थॉमस कॉलेज के शताब्‍दी समारोह का उद्धाटन किया

st thomas college राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने त्रिशूर के सेंट थॉमस कॉलेज के शताब्‍दी समारोह का उद्धाटन किया

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 7 जुलाई को केरल के त्रिशूर में सेंट थॉमस कॉलेज के शताब्‍दी समारोह का उद्घाटन किया। कोविंद ने इस मौके पर कहा कि केरल का ईसाई समुदाय देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का एक सबसे पुराना समुदाय है। इस समुदाय की विरासत और इतिहास पूरे देश के लिए गर्व का विषय होने के साथ ही विविधतापूर्ण और बहुलवाद समाज के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी रहा है।

 

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने त्रिशूर के सेंट थॉमस कॉलेज के शताब्‍दी समारोह का उद्धाटन किया
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने त्रिशूर के सेंट थॉमस कॉलेज के शताब्‍दी समारोह का उद्धाटन किया

भारत, जी4 के सदस्यों ने सुरक्षा परिषद में सुधार की प्रतिबद्धता दोहराई

कोविंद ने आदर्श वाक्‍य का जिक्र करते हुए कहा कि ‘ट्रूथ विल सेट यू फ्री’ अपने आप में पूरी तरह से सही है

राष्‍ट्रपति ने समारोह में सेंट थॉमस कॉलेज के आदर्श वाक्‍य का जिक्र करते हुए कहा कि ‘ट्रूथ विल सेट यू फ्री’ अपने आप में पूरी तरह से सही है। यह हमें इस बात की याद दिलाता है कि शिक्षा की सार्थकता सिर्फ परीक्षाओं और डिग्रियों तक सीमित नहीं है।बल्कि इसके जरिये हमें यह सीखते हैं कि हम अपने साथियों की कैसे मदद करें।और उन लोगों की भलाई कर सकें और उनसे अपनी चीजें बांट सकें।जिनके पास हमसे कम संसाधन हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे सूरीनाम, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजली

कोविंद ने कहा कि शिक्षा के प्रसार और समाज निर्माण के हमारे प्रयास इससे ही निर्देशित होने चाहिए

राष्‍ट्रपति ने कहा कि यह एक मिशन है जो जारी रहना चाहिए। कोविंद ने कहा कि शिक्षा के प्रसार और समाज निर्माण के हमारे प्रयास इससे ही निर्देशित होने चाहिए। ताकि हम अपने सपनों का केरल और भारत बना सकें। इस प्रयास में सेंट थॉमस कॉलेज जैसी शिक्षण संस्‍था का काफी महत्‍व रखती है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

सबसे बड़े स्टेडियम में भारत की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को दी 10 विकेट से मात, दर्शक बोले-व्हाट ए मैच 

Pradeep Tiwari

केजरीवाल पर कपिल मिश्रा ने फिर किया बड़ा खुलासा

Rani Naqvi

नामांकन से पहले सोनिया गांधी ने किया हवन यज्ञ

bharatkhabar