featured दुनिया देश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे सूरीनाम, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजली

Kovind Gandhi2 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे सूरीनाम, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजली

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों ग्रीस, सूरीनाम और क्यूरबा की यात्रा पर रवाना हुए है। उनके साथ इस्पात राज्य्मंत्री विष्णुक देव साई सहित सांसदों का एक शिष्टममंडल भी गया है। नौ दिन की यात्रा के पहले चरण में राष्ट्रपपति ने ग्रीस के राष्ट्रपति प्रोकोपिस पावलोपूलुस और सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों तथा विपक्षी नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद राष्ट्रपति सूरीनाम पहुंचे जहां उन्होनें महात्मा गांधी को श्रद्धांजली अर्पीत की। इसके बाद वे सूरीनाम के राष्ट्रपति डिजायरी देलानो वाउतेरसे से मुलाकात करेंगे और कई अहम मुद्दों पर बातचीत होने की भी संभाव जकताई जा रही है। इसेक अलावा दोनो देशों के बीच कई समझौते होने की संभावना है।

 

Kovind Gandhi2 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे सूरीनाम, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजली

 

राष्ट्रपति वहां अज्ञात सैनिकों के स्मारिक पर पुष्पांवजलि अर्पित करेंगे और ऐतिहासिक तथा पुरातत्वा महत्वा के स्माटरक भी देखने जाएंगे। वे वहां रह रहे भारतवंशियों को भी संबोधित करेंगे। यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रहपति 21 तारीख को क्यूबा पहुंचेगे। उनका वहां क्यूयबा के राष्ट्रेपति मिगूऐल डियाज़-कैनल वरमुदेज के साथ विचार-विमर्श करने का कार्यक्रम है। उनकी यात्रा के दौरान जैव प्रौद्योगिकी, होम्योरपैथी और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों तथा जड़ी-बूटियों और औषधीय पौधों के बारे में कई समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्तांक्षर किए जाएंगे।

देशों के सम्ब‍न्धों में प्रगति

भारत और ग्रीस के बीच सदियों से घनिष्ठं संबंध रहे हैं। शांति और लोकतंत्र के प्रति समान विचारों के साथ मौजूदा दौर में भी दोनों देशों के सम्ब‍न्धों में विशेष प्रगति हुई है। सुरिनाम के साथ भी भारत के संबंध मित्रतापूर्ण रहे हैं। वहां बड़ी संख्या‍ में भारतीय मूल के लोगों की उपस्थिति से संबंधों को और मजबूती मिली है। भारत और क्यूपबा के बीच भी ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। दोनों देश गुटनिरपेक्ष आंदोलन के संस्थांपक सदस्यह रहे हैं। ग्रीस, सुरिनाम और क्यूंबा संयुक्त राष्र् आ सुरक्षापरिषद में सुधारों को लेकर भारत के रुख का समर्थन करते हैं।

Related posts

लोक अदालत में 284 मामले निपटे, 1.62 करोड़ के अवॉर्ड पारित

Rani Naqvi

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

shipra saxena

अमित शाह से मुलाकात के बाद निशाने पर आई माधुरी दीक्षित, यूजर्स ने कहा- ये दिलवाएंगी वोट

rituraj