featured देश यूपी राज्य

यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद! बीजेपी विधायक पर हुआ जानलेवा हमला

puran prakash यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद! बीजेपी विधायक पर हुआ जानलेवा हमला

मथुरा: यूपी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अपराधियों को न तो पुलिस का डर है न ही जनता का खौफ। इस बार अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक पूरन प्रकाश पर हमला किया है। इस  वार से बीजेपी विधायक बाल-बाल बच गए जब कि उनको निशाना बनाकर उनकी कार में पत्थर फेंका गया।

बीजेपी विधायक पर हुआ जानलेवा हमला
बीजेपी विधायक पर हुआ जानलेवा हमला

असामजिक तत्वों ने बनाया निशाना

इस घटना के बाद विधायक पूरन प्रकाश ने बताया कि लोहबन के पास नगला चीता से शिलान्यास करके देर शाम वापस लौट रहे थे। महाबन क्षेत्र के महाबन कस्बे के पास किसी असामाजिक तत्व ने उन्हें निशाना बनाकर कार में पत्थर फेंका जिससे कार के शीशे में बड़ा छेद हो गया। गनीमत यह रही कि पत्थर छिटक कर अलग गिर गया।

आरोपी मौके से फरार

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पत्थर फेंकने के कारण छेद कुछ और बड़ा हो जाता तो उससे गहरी चोट लग सकती थी। विधायक को शक है कि उन पर फायरिंग भी की गई है।उन्होंने बताया कि उसके बाद वे बिना रूके आगे बढ़ आए और इसकी सूचना एसएसपी को दी। उधर, एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि घटना की जांच कराकर पत्थर फेंकने वाले का पता लगाया जा रहा है और उसे जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

जाने आखिर क्यों अचानक रैंप पर वॉक करते-करते झूमने लगी दीपिका पादुकोण

Rani Naqvi

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

Rahul

अनंतनाग में PDP नेता की सभा पर आतंकी हमला, कोई हताहत नहीं

shipra saxena