featured मनोरंजन

जाने आखिर क्यों अचानक रैंप पर वॉक करते-करते झूमने लगी दीपिका पादुकोण

abu dee जाने आखिर क्यों अचानक रैंप पर वॉक करते-करते झूमने लगी दीपिका पादुकोण

नई दिल्‍ली: पिछले दिनों लंदन में अपनी फिल्‍म 83 की शूटिंग कर रहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में वापस लौटे हैं। वहां से लौटने के बाद गुरूवार को दीपिका पादुकोण फैशन डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला के फैशन शो में रैंप पर वॉक करती नजर आईं. दीपिका इस शो की शो-स्‍टॉपर बनीं जो रैंप पर ऑफ वाइट लहंगे में एक बार फिर दुल्‍हन बनीं नजर आईं। दीपिका का यह वाइट-गोल्‍ड लहंगा चिकनकारी से सजा था। यूं तो दीपिका रैंप पर बड़ी नजाकत के साथ चलती हुई दिखीं, लेकिन शो के आखिर में दीपिका ने रैंप पर अचानक डांस शुरू कर दिया।

बता दें कि दीपिका पादुकोण का यह डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जल्‍द ही फिल्‍म ‘छपाक’ में नजर आने वाली दीपिका अपने इस वॉक में काफी रॉयल लुक लेकर उतरीं। दीपिका ने इस शो में ग्‍लोसी मेकअप से अपना लुक पूरा किया। देखें इस शो की कुछ खूबसूरत तस्‍वीरें।

deabu deep जाने आखिर क्यों अचानक रैंप पर वॉक करते-करते झूमने लगी दीपिका पादुकोण

वहीं शो के आखिर में अचानक दीपिका ने दिखाए अपने डांसिंग मूव्‍ज। आप भी देखें वायरल होते वीडियो की झलक। बता दें कि फैशन डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला ने अपेन डिजाइनर लेबल के 25 साल पूरे होने पर यह फैशन शो आयोजित किया, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। बच्‍चन परिवार से लेकर अंबानी परिवार की बेटी और बहू इस शो का हिस्‍सा बनीं।

Related posts

विदेशों में हवाई एम्बुलेंस भेजने के लिए पर्याप्त फंड नहींः सुषमा

Rahul srivastava

सुंदरबनी इलाके में सेना ने मार गिराया एक आतंकी, गंदेरबाल में मुठभेड़ जारी

shipra saxena

सलमान खुर्शीद की लगातार बढ़ रही मुश्किलें, अब तक इतने शहरों में दर्ज हुए केस

Rahul