उत्तराखंड राज्य

उत्तराखण्ड परिवहन निगम 300 नई बसें खरीदेगा, 200 बसें चलाने के लिए अनुबंधित

uk trivendra singh rawat उत्तराखण्ड परिवहन निगम 300 नई बसें खरीदेगा, 200 बसें चलाने के लिए अनुबंधित

देहरादून। उत्तराखण्ड परिवहन निगम 300 नई बसें खरीदेगा। 200 बसें चलाने के लिए अनुबंधित करेगा। निगम 50 इलेक्ट्रिक बसें और 10 वॉल्वो बसें भी खरीदेगा। ये निर्णय परिवहन निगम निदेशक मंडल की 25वीं बैठक में लिए गए। सचिवालय में बीते बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बस चलाने के निर्देश दिए।

 

uk trivendra singh rawat उत्तराखण्ड परिवहन निगम 300 नई बसें खरीदेगा, 200 बसें चलाने के लिए अनुबंधित

स्कूल ले जाने और ले आने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जायं

उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य निगरानी समिति की बैठक सचिवालय में हुई

बता दें कि शहरों में विद्यार्थियों को स्कूल ले जाने और ले आने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जायं। उन्होंने निगम को निर्देश दिए कि मासिक किराये के आधार पर शहरों के आसपास कस्बों से ये बसें चलाई जायं। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने निगम की बसों में सीसीटीवी कैमरे, स्पीड गवर्नर और जीपीएस लगाने के भी निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक परिवहन निगम बृजेश संत ने बताया कि 1183 बसों में से 243 बसें नीलामी के लायक हो गईं हैं।

इसलिए नई बसों का क्रय करना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि 2400 चालकों के आंख की जांच करा दी गई है। 600 बसों में स्पीड गवर्नर लगा दिए गए हैं। शेष में लगाये जा रहे हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, अपर सचिव वित्त एल.एन.पंत, महा प्रबंधक संचालन दीपक जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

नए विवाद में फंसे बादल, कहा- पंजाब के आईएएस अफसरों को नहीं आती अंग्रेजी

Vijay Shrer

अतिवृष्टि की सम्भावनाओं के लिए प्रशासन अलर्ट, वर्तमान में स्थिति सामान्य

Rani Naqvi

नेतन्याहू और पीएम मोदी पहुंचे गुजरात, दोनो प्रधानमंत्री करेंगे रोड शो

Breaking News