featured देश

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में इंजीनियरिंग का छात्र खुर्शीद अहमद मलिक ने आतंकवाद का थामा दामन

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में इंजीनियरिंग का छात्र खुर्शीद अहमद मलिक ने आतंकवाद का थामा दामन

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पढ़े-लिखे युवाओं का आतंक के प्रति झुकाव का एक और मामला सामने आया है। जहां दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में बीटेक (इंजीनियरिंग) का छात्र खुर्शीद अहमद मलिक कथित तौर पर आतंकी संगठन में शामिल हो गया है। खुर्शीद के परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर उसकी वापसी की अपील की है।

terrorist 1 जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में इंजीनियरिंग का छात्र खुर्शीद अहमद मलिक ने आतंकवाद का थामा दामन

 

परिवार वालों का कहना है कि अरबल गांव का रहने वाला खुर्शीद आतंकी संगठन में शामिल हो गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खुर्शीद पिछले कई दिनों से गायब है और उसकी मां की तबियत बेहद खराब है। खुर्शीद के भाई कय्यूम मलिक ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है। वहीं पुलिस ने कहा है कि वे हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।

 

आपको बता दें कि पिछले महीने भी पुलवामा में एक युवक इश्फाक अहमद वानी कथित तौर पर आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। इश्फाक MBA का छात्र रह चुका है। पिछले महीने ही घाटी के रहने वाले एक आईपीएस अधिकारी का भाई कथित तौर पर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था। हिज्बुल ने अपने कमांडर बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी पर फोटो जारी कर दावा किया था कि आईपीएस अधिकारी के भाई शमसुल हक मेंगनू उसके साथ लड़ाई लड़ रहा है।

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर:आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से किया हमला
जम्मू-कश्मीर:पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सैक्स रैकेट का किया पर्दाफाश,11 लोगों को किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर:कुलगाम के जेके बैंक में हुआ आतंकी हमला, 2 लोग घायल

By: Ritu Raj

Related posts

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा की लड़ाई गांधी के सिद्धांतों पर

Srishti vishwakarma

चुनाव आयोग ने आयकर विभाग के 110 IAS को चुनावों के लिए व्यय पर्यवेक्षक बनाया

Trinath Mishra

हाथरस गैंगरेप और हत्या के 1 साल बाद भी कम नहीं हुआ पीड़ित परिवार का खौफ

Rani Naqvi