featured दुनिया

इंडोनेशिया में भूस्खलन के कारण ज्वालामुखी पहाड़ पर फंसे 500 से अधिक हाइकर्स और उनके गाइडों को बचाया गया

इंडोनेशिया में भूस्खलन के कारण ज्वालामुखी पहाड़ पर फंसे 500 से अधिक हाइकर्स और उनके गाइडों को बचाया गया

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में भूकंप के बाद आए भूस्खलन के कारण ज्वालामुखी पहाड़ पर फंसे 500 से अधिक हाइकर्स और उनके गाइडों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के माउंट रिन्जानी में 6.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसके कारण हुए भूस्खलन से भारी पैमाने पर चट्टान और मिट्टी धसक गई। इसके बाद भूकंप के झटकों के कारण हाइकिंग का रास्ता बंद हो गया था। तालाश और बचाव अधिकारियों का कहना है कि एक अनुमान के मुताबिक, अमेरिका, फ्रांस, नीदरलैंड, थाईलैंड और जर्मनी सहित अन्य देशों के 560 हाइकर्स पहाड़ पर फंसे हुए थे।

indonesia इंडोनेशिया में भूस्खलन के कारण ज्वालामुखी पहाड़ पर फंसे 500 से अधिक हाइकर्स और उनके गाइडों को बचाया गया

पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की

 

राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि, ‘‘543 हाइकर्स को कल रात निकाल लिया गया है। गाइडों ने बताया कि भूस्खलन के बावजूद एक वैकल्पिक मार्ग प्रभावित नहीं हुआ है। ऐसे में हाइकिंग फिर से शुरू की जा सकती है। उन्होंने बताया कि अब सिर्फ छह लोग बच गए है, वे सभी स्वस्थ्य और सुरक्षित हैं। माताराम तलाशी एवं बचाव एजेंसी के एक प्रवक्ता आई गुस्ती लानंग विसवनंदा के मुताबिक, सोमवार देर शाम अधिकांश हाइकर्स पहाड़ से नीचे उतर आये थे।

ये भी पढें:

 न्‍यूज़ीलैंड में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके,कोई हाताहात नही
भूकंप के झटकों से हिला ईरान ,290 लोग हुए घायल

By:Ritu Raj

Related posts

शहीद केतन का पार्थिव शरीर पहुंचा मेरठ, मां ने रोते हुए पूछा, ‘तूने तो आने का वादा किया था’

bharatkhabar

श्रीनगर में भूकम्प के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 थी तीव्रता

Trinath Mishra

‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड पर केंद्र सरकार जारी करेगी 100 रुपये का सिक्का

Rahul