featured दुनिया

 न्‍यूज़ीलैंड में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके,कोई हाताहात नही

 न्‍यूज़ीलैंड में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके,कोई हाताहात नही

नई दिल्ली: न्‍यूज़ीलैंड के क्राइस्‍टचर्च में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रियक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि इस भूकंप का केंद्र क्राइस्‍टचर्च से 12 किमी दूर जमीन के भीतर था। कुछ ही मिनटों में 7 हजार लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। ऐसा पहली बार पहली बार हुआ है जब लोग भूकंप से डरे नहीं और इसके अनुभव को लेकर अच्छी प्रतिक्रियाएं दीं है।

32 3  न्‍यूज़ीलैंड में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके,कोई हाताहात नही

अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह पर 5.0 रिएक्टर स्केल पर महसूस किए गए भूकंप के झटके

 

स्‍थानीय समय के अनुसार भूकंप शनिवार रात 9 बजकर 10 मिनट पर आया था। बता दें कि 9 साल पहले भी वर्ष 2009 में यहां तीव्र भूकंप आया था। उसकी तीव्रता 7.8 आंकी गई थी। हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जब भूकंप आया तो लोगों को इसका अनुभव अच्‍छा लगा। एक नागरिक ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया है कि घर हिल रहा था और बच्‍चे चिल्‍ला रहे थे।

Related posts

राजनीतिक दलों की फंडिंग को सरकार ने बनाया साफ-सुथरा, बॉन्ड्स से चंदा लेंगे दल

Breaking News

यूपी के डीजीपी पद से रिटायर होंगे सुलखान सिंह, ओपी सिंह होंगे अगले डीजीपी

Breaking News

देशी व विदेशी प्रजाति के फूलों से महकेगा विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन

Neetu Rajbhar