featured यूपी लाइफस्टाइल

बरेली में हुआ दर्दनाक हादसा,टेलीफोन लाइन बिछाते दौरान मिट्टी में दबने से 5 मजदूरों की हुई मौत

बरेली में हुआ दर्दनाक हादसा,टेलीफोन लाइन बिछाते दौरान मिट्टी में दबने से 5 मजदूरों की हुई मौत

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली में केबिल बिछाने के लिए चल रही खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से आठ मजदूर दब गए। जिनमें से 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर सामने आई है।

bareilly बरेली में हुआ दर्दनाक हादसा,टेलीफोन लाइन बिछाते दौरान मिट्टी में दबने से 5 मजदूरों की हुई मौत

उन्नाव के बाद उत्तर प्रदेश के झांसी में लड़की के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत बाईपास पर वुडरो स्कूल के ठीक सामने एयरटेल की 4जी सेवा की केबिल बिछाने के लिए खोदाई के दौरान मिट्टी की ढांग भरभराकर मजदूरों पर गिर गई। हादसे में आठ मजदूर दब गए। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू काम शुरू करवा कर सात मजदूरों को निकाला गया। जिनमें से 5 मजदूरों की मौत हो गई है।

 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में दो ट्रक के आपस में भिड़ने से लगी आग

 

यह बड़ा हादसा देर शाम हुआ जब करीब छह फीट गहरा गड्ढा खोदा जा रहा था। बारिश के कारण मिट्टी गीली हो जाने से मजदूरों के ऊपर आ गिरी। रेस्क्यू के दौरान पहले पांच मजदूरों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीन और मजदूरों को भी मिट्टी से निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज जी. भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। वहीं इस हादसे के जांच के आदेश दे दिए गए है।

By: Ritu Raj

Related posts

योगी सरकार ने शुरू की नए पुलिस महानिदेशक की तलाश, केंद्र को सात वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम भेजे

Rani Naqvi

राशन कार्ड फर्जीवाडे पर मोदी सरकार की यह पहल लगाएगी लगाम

rituraj

सर्दियों में फटे होठों की परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

Anuradha Singh