featured देश यूपी राज्य

2 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

yogi adityanath 2 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

लखनऊः दो अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लगाने की मंशा जताते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि सरकार प्लास्टिक के बेहतर विकल्प पर काम कर रही है।  स्मार्ट सिटी, अमृत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी सालगिरह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में योगी ने कहा कि सरकार ने 15 जुलाई से 50 माइक्रान से नीचे की पालीथीन पर प्रतिबंध लगाया था सरकार प्लास्टिक के बेहतर विकल्प पर काम कर रही है।

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

दो अक्टूबर तक पूरे प्रदेश को खुले में शौच मुक्त

योगी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत 2015-16 में 35 हजार शौचालयों का निर्माण कराया वहीं उनके शासनकाल में अब तक साढ़े पांच लाख शौचालय बनकर तैयार हो चुके हैं। सरकार का लक्ष्य है कि दो अक्टूबर तक पूरे प्रदेश को खुले में शौच मुक्त कर दिया जाये।

आय में हुआ दस फीसदी का इजाफा

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नगर निकायों की हालत सुधारने और आय बढ़ाने के विकल्पों पर गंभीरता से काम कर रही है। पिछले एक साल में नगर निगमों की आय में दस फीसदी का इजाफा हुआ है। सरकार नगर निगमों की आय बढ़ाने के लिए म्यूनिसपल बांड लाने की तैयारी कर रही है। पहले चरण में गाजियाबाद और लखनऊ में म्यूनिसपल बांड जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी के सामने नतमस्तक हुए पुलिस अधिकारी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

सूबे के पर्यावरण को ग्रीन हाउस प्रभाव से बचाने के लिए सरकार ने एलईडी लाइट परियोजना के तहत राज्य में नौ लाख 65 हजार स्ट्रीट लाइट में छह लाख 35 हजार को एलईडी में तब्दील कर दिया है जिससे एक साल में 115 करोड रूपये के राजस्व की बचत हुई है।

16 महीने में कई योजनाओं पर काम किया

उन्होंने कहा कि सरकार ने 16 महीने में कई योजनाओं पर काम किया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में प्रमुख रूप से काम किया है और देश के लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका है।

Related posts

दिल्ली के रिठाला में लगी भीषण आग, 400 से अधिक झुग्गियां स्वाहा

Rahul srivastava

फिर पीएम मोदी पर कसा आजम खां ने तंज

piyush shukla

सुषमा से लगाई गई अजीब फरियाद, जानिए क्या मिला जवाब

bharatkhabar