featured बिज़नेस

निजी क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक ICICI को पिछले दो दशक में पहली बार बड़ा घाटा

ICICI BANK निजी क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक ICICI को पिछले दो दशक में पहली बार बड़ा घाटा

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक आईसीआईसीआई को पिछले दो दशक में पहली बार घाटा हुआ है। वीडियोकॉन विवाद में कंपनी की सीईओ और एमडी चंदा कोचर की कथित भूमिका के बाद से आईसीआईसीआई बैंक विवादों के घेरे में हैं।मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक को शुद्ध रूप से 120 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। बैंक को पिछले साल की समान अवधि में कुल 2,049 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

 

ICICI BANK निजी क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक ICICI को पिछले दो दशक में पहली बार बड़ा घाटा

 

बता दें कि आईसीआईसीआई 1998 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी और उसके बाद से कंपनी को हुआ यह पहला घाटा है। घाटे की सबसे बड़ी वजह प्रॉविजनिंग में हुआ इजाफा रहा। मौजूदा तिमाही में बैंक की प्रॉविजनिंग में पिछले साल के मुकाबले 129 फीसद का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 5,971 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने जून तिमाही के दौरान 5,971 करोड़ रुपये की प्रॉविजनिंग की जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2,609 करोड़ रुपये की दोगुनी है। बैंक को हुआ घाटा अप्रत्याशित रहा है, जिसकी उम्मीद बाजार को नहीं थी। शुक्रवार को बीएसई में बैंक का शेयर 2.62 फीसद की तेजी के साथ 7.50 रुपये उछलकर 293.30 रुपये पर बंद हुआ।

Related posts

Go First Airlines: गो फर्स्ट एयरलाइंस की 25 जुलाई तक उड़ानें रद्द, ट्वीट करके दी जानकारी

Rahul

उद्धव ठाकरे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को किया फोन, साधओं की मौत पर कार्रवाई करने की मांग की

Rani Naqvi

छत्तीसगढ़ःराहुल गांधी के कर्जमाफी के बयान को किसानों ने गंभीरता से लिया

mahesh yadav