featured देश

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम प्रमुख एम. करुणानिधि की बिगड़ी तबियत,कावेरी अस्पताल में भर्ती

एम. करुणानिधि

नई दिल्ली: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत अचानक बिगड़ गई है जिसकी वजह उन्हे शुक्रवार देर रात कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अचानक करुणानिधि का BP (Blood Pressure) कम हो गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी।

karuna तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम प्रमुख एम. करुणानिधि की बिगड़ी तबियत,कावेरी अस्पताल में भर्ती

 

तमिलनाडु सरकार पर खतरा टला, 18 विधायकों की योग्यता पर जजों की एक राय नहीं बनी

 

वहीं उनकी तबीयत खराब होने की खबर सुनकर उनके घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ लग गई है। करुणानिधि के बेटे एमके अलगिरी, एमके स्टालिन और बेटी कनिमोझी भी अस्पताल पहुंचे। वहीं इस दौरान डीएमके नेता ए. राजा ने कहा कि करुणानिधि की तबीयत अभी स्थिर है, आप किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। अस्पताल ने करुणानिधि का मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया है, जिसमें BP कम होने के कारण उनकी तबीयत खराब हुई है ऐसा कहा गया है।

 

 

करुणानिधि के लिए स्पेशल ICU को सेटअप किया गया

 

यह भी बताया जा रहा है कि अस्पताल में करुणानिधि के लिए स्पेशल ICU को सेटअप किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अस्पताल पहुंचने के बाद ही डॉक्टर कोई मेडिकल बुलेटिन जारी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब करुणानिधि को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया है, इससे पहले वह अपनी व्हील चेयर पर ही अस्पताल जाते थे।

 

 

आपको बता दें कि 94 वर्षीय करुणानिधि का इलाज चेन्नई स्थित उनके आवास पर ही चल रहा था। पर उनकी ज्या तबीयत खराब हो गई जिस वजह से उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करुणानिधि की तबीयत खराब होने की खबर आते ही उनके आवास पर समर्थकों का तांता लग गया। समर्थकों के अलावा कमल हासन समेत राज्य के दिग्गज नेता भी उनका हाल जानने घर पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कन्याकुमारी से सांसद पोन राधाकृष्णन ने जानकारी देते हुए कहा, ‘अगर समय मिला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करुणानिधि से मिलने जाएंगे।

 

ऋतु राज

Related posts

जो बाइडन होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति, पढ़ें उनके बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी

Hemant Jaiman

विधानसभा चुनाव: हिमाचल के चंबा में राहुल गांधी करेंगे रैली

Rani Naqvi

जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार..

Rozy Ali