featured देश मध्यप्रदेश राज्य

यौन शोषण के आरोपी बीजेपी नेता को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

bjp 1 यौन शोषण के आरोपी बीजेपी नेता को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

जबलपुर : देश में नेताओं पर दुष्कर्म के आरोप लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर भाजपा के एक बड़े नेता और पूर्व मंत्री पर यौनशोषण का आरोप लगाया गया है। जब मामला तूल पकड़ गया तो भाजपा ने न केवल उन्हें मंत्री पद से हटा दिया बल्कि पार्टी से भी निष्कासित कर दिया।

bjp 1 यौन शोषण के आरोपी बीजेपी नेता को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

9 अगस्त को होगी अगली सुनुवाई

वहीं यौनशोषण का यह बहुचर्चित मामला अब प्रदेश की शीर्ष अदालत में चल रहा है। आरोपी नेता ने मप्र हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की है। उनकी याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई हुई। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब देने के लिए समय मांग लिया गया। जस्टिस एसके पालो की एकल बेंच ने सरकारी वकील की बात स्वीकार कर ली। सरकार के आग्रह पर उनको जवाब देने के लिए दो सप्ताह की मोहलत दे दी। इसी के साथ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 9 अगस्त तय की गई।

नेता ने दी चुनौती

याचिकाओं में आरोपी नेता ने यौन शोषण के मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर और लंबित मामले को चुनौती दी है। उन्होंने इन याचिकाओं के माध्यम से उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर व लंबित मामले को निरस्त करने की मांग की है।

जानिए पूरा मामला

आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ उनके घरेलू नौकर राजकुमार दांगी ने पांच जुलाई 2013 को भोपाल के हबीबगंज थाने में यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। अधिवक्ता महेंद्र पटेरिया ने बताया कि याचिकाकर्ता नौ जुलाई 2013 को गिरफ्तार हुए थे।

मिली थी जमानत

फिर हाईकोर्ट ने 14 अगस्त 2013 को उन्हें जमानत दे दी थी। इस मामले में एक सीडी भी सामने आई थी। मामले में भोपाल की एससीएसटी एट्रोसिटी विशेष अदालत में भादंवि की धारा 377 व एससीएसटी एट्रेसिटी एक्ट के तहत आरोप तय किए जा चुके हैं।

Related posts

कादर खान के जीवन से जुड़े किस्से, एक फिल्म बनाने की इच्छा रह गई अधूरी

mahesh yadav

प्रमुख सचिव ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ सचिवालय में विचार विमर्श किया

Rani Naqvi

साधुओं का दल दिग्विजय के समर्थन निकाल रहा था जुलूस, अचानक लगने लग मोदी-मोदी के नारे

bharatkhabar