देश featured दुनिया भारत खबर विशेष मनोरंजन शख्सियत

कादर खान के जीवन से जुड़े किस्से, एक फिल्म बनाने की इच्छा रह गई अधूरी

कादर खान.. कादर खान के जीवन से जुड़े किस्से, एक फिल्म बनाने की इच्छा रह गई अधूरी

भारतीय सिनेमा के जाने माने अभिनेता कादर खान आज इस दुनिया में नही रहे। दरअसल कादरखान काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। मालूम हो कि कादरखान के परिवार में उनकी पत्नी हजरा, बेटा सरफराज, बहू और पोते-पोती हैं। खबर के मुताबिक करीबी रिश्तेदार अमहद खान ने बताया कि सुबह चार बजे कादर खान का निधन कनाडा के टोरंटो में हो गया है। उनका दफीना टोरंटो के कब्रिस्तान में होगा कादर खान के निधन की खबर ने से पूरा देख आहत हो गया। चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई है।

 

कादर खान.. कादर खान के जीवन से जुड़े किस्से, एक फिल्म बनाने की इच्छा रह गई अधूरी
कादर खान के जीवन से जुड़े किस्से, एक फिल्म बनाने की इच्छा रह गई अधूरी.

 

इसे भी पढ़ें-जब अभिनेता से राजनेता बने चींची

मालूम हो कि कादरखान अभिनेता के अलावा अच्छे लेखक भी थे, खान ने कई फिल्‍मों में अपने डायलॉग स्वतः ही लिखे हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन के भी कई सुपरहिट किरदारों और दमदार डायलॉग्‍स के पीछे कादर खान ही थे। अमिताभ बच्‍चन की कई सुपरहिट फिल्‍में जैसे ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘लावारिस’, ‘शराबी’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘नसीब’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के डायलॉग्‍स कादर खान ने ही लिखे थे। कादर खान ने 300 से ज्‍यादा फिल्‍में की हैं। खान ने 250 से ज्‍यादा फिल्‍में में डायलॉग लिखे हैं।

जानकारी के मुताबिक कादर खान अपनी एक इच्छा पूरी नहीं कर पाए हैं। गौरतलब है कि कादर खान अमिताभ बच्चन, जया प्रदा और अमरीश पुरी को लेकर एक फिल्म ‘जाहिल’ बनाना चाहते थे। उस फिल्म का निर्देशन भी खुद ही करना चाहते थे। लेकिन ये इच्चा तो इच्छा ही रह गई और कभी हकीकत में नहीं बदल सकी।

खबरों के अनुसार कादर खान की इस सोच के बाद ही फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को जबरदस्त चोट लग गई थी और वह घायल हो गए थे। इसके बाद अमिताभ को महीनों के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था। अमिताभ जब तक हॉस्पिटल से लौटे तब तक कादर खान अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त हो गए। इसी दौरान अमिताभ राजनीति में आ गए। जानकारी के मुताबिक अमिताभ और कादर के बीच दूरियां बन गईं। कादरखान की इच्छा कभी पूरी नहीं हो सकी।

कादर खान का जन्म स्थान

आपको बता दें कि कादर खान का जन्म 12 नवंबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। कादर खान ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत एक म्युनिसिपल स्कूल से की थी। उन्होंने इस्माइल कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढाई की। खान ने इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा किया। मालूम हो कि फिल्मों में आने से पहले कादर खान एक कॉलेज में प्रोफेसर भी थे। कादर खान के तीन बेटें हैं, एक कनाडा में रहता है।

 

कादर खान का एक बेटा सरफराज खान हिंदी फिल्म अभिनेता है। कादर खान मुंबई में रहते थे तबीयत खराब होने पर वह कनाडा के टोरंटो में रह रहे थे। कनाडा में ही कादर खान का ट्रीटमेंट चल रहा था और आखीरी में कादर खान का निधन भी कनाड़ा में हुआ।कादर खान ने अपने फिल्मी करियर में अब करीब 300 फिल्मों में काम किया है। 1 हजार हिंदी व् उर्दू फिल्मों का संवाद लेखने भी किया। कादर खान ने हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा फिल्में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ की हैं। इन फिल्मों के डायरेक्टर डेविड धवन थे। कादर खान कॉमेडी करने में बहुत ही माहिर थे। उनकी कॉमेडी ने दर्शकों को दिवाना बना दिया था।

महेश कुमार यादव

Related posts

खतरे में अंबेडकर का संविधान: राहुल गांधी

Rani Naqvi

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 26,041 नए मामले, 276 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

अनंतनाग, श्रीनगर, बडगाम में सुरकक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

rituraj