Breaking News featured देश

घाटी में अब भी घूम रहे हैं 12 आतंकीः सूत्र

c5b322fc 507b 4a37 94cd 63ddb17f472a 1 घाटी में अब भी घूम रहे हैं 12 आतंकीः सूत्र

श्रीनगर। घाटी में रविवार को हुए आतंकी हमले में 17 भारतीय जवान शहीद हुए साथ ही सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया था, पर सूत्रों के मुताबिक मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार को एलओसी से 16 आतंकी जम्मू-कश्‍मीर में घुसे थे। ये आतंकी तीन हिस्सों में बंट गए और इनमें से एक गुट ने उरी हमले को अंजाम दिया। घुसपैठिए आतंकियों का एक गुट बड़े हमले के इरादे से पुंछ की तरफ गया तो दूसरे गुट ने श्रीनगर का रुख किया है, उरी अटैक में चार आतंकियों के मारे जाने के बादअब भी ऐसा माना जा रहा है कि 4-4 के ग्रुप में जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से आए 12 आतंकी घूम रहे हैं। आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा।

c5b322fc-507b-4a37-94cd-63ddb17f472a

 

ऐसे घटी पूरी घटना- प्राप्त जानकारी के अनुसार ये आतंकवादी पूरी तैयारी के साथ भारत आए थे पीओके से निकल कर चार आतंकी झेलम नदी के रास्ते असलहा और ग्रेनेड के साथ उड़ी सेक्टर में पहुंचे। सुबह करीब सवा पांच बजे आतंकियों ने उड़ी की आर्मी यूनिट में स्थित प्रशासनिक बेस कैंप के पिछले हिस्से पर पहला हमला बोला इस दौरान डोगरा रेजीमेंट के जवान तंबुओं में सो रहे थे। आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर सेना के इन्हीं तंबुओं में आग लग दी, यह इनती जल्दी हुआ कि सोते हुए जवानों को संभलने का मौका नहीं मिल सका।

जबाब में जवानों ने भी आतंकियों पर फायरिंग की। अब तक हेलीकॉप्टर की मदद से पैरा कमांडो को घटनास्थल पर भेजा जा चुका था, पैरा कमांडोज ने तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद चारों आतंकियों मार गिराने में सफलता प्राप्त की।

Related posts

पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड और आईएचएम में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

mahesh yadav

प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर ने कभी की थी जान देने की कोशिश, ऐसा रहा निजी जीवन

mohini kushwaha

सिब्बल कांग्रेस पर तो मनमोहन नरेंद्र मोदी की जीत पर उठा रहे प्रश्नचिह्न

bharatkhabar