featured दुनिया

अमरीका के मिसौरी में पर्यटकों से भरी नाव डूबी,11 की गई जान

अमरीका के मिसौरी में पर्यटकों से भरी नाव डूबी,11 की गई जान

नई दिल्ली: राज्य की एक झील में पर्यटकों की एक नाव डूब गई। नाव डूबने से 11 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। स्थानीय शेरिफ ने यह जानकारी दी है। स्टोन काउंटी शेरिफ डाउग रेडर ने कहा कि ब्रॉनसन की टेबल रॉक लेक में पर्यटकों से भरी नाव डूब गई। इस हादसे में पांच लोग अब भी लापता हैं जबकि सात अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

13 61 अमरीका के मिसौरी में पर्यटकों से भरी नाव डूबी,11 की गई जान

कॉक्स मेडिकल सेंटर ब्रॉनसन के प्रवक्ता ब्रैंडी क्लिफ्टन ने कहा कि घटना के कुछ समय बाद चार वयस्क और तीन बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इनमें से दो वयस्कों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि अन्य को सामान्य चोटें आई हैं। रेडर ने कहा कि तूफानी मौसम की वजह से संभवत : यह नाव डूबी है। उन्होंने कहा कि झील में मौजूद एक अन्य नौका सुरक्षित किनारे पर पहुंच गई है।

मिसौरी के स्प्रिंगफील्ड में नेशनल वेदर र्सिवस के मौसम वैज्ञानीक स्टीव लिंडनबर्ग ने कहा कि एजेंसी ने ब्रॉनसन इलाके के लिये गुरुवार शाम को भीषण तूफान की चेतावनी जारी की थी। इस दौरान करीब 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया गया था।

Related posts

अल्मोड़ा : कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा ने उत्तराखंड सरकार पर कसा तंज

Neetu Rajbhar

भारत दो दिन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बना,अफगानिस्तान को पदार्पण में मिली हार

mahesh yadav

महाराष्ट्र में 4 किसानों ने की खुदकुशी, मुश्किल में बीजेपी सरकार

Srishti vishwakarma