देश featured

अविश्वास प्रस्ताव:-लोकसभा में अपने भाषण के बाद, राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी को लगाया गले

15 अविश्वास प्रस्ताव:-लोकसभा में अपने भाषण के बाद, राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी को लगाया गले

नई दिल्ली। लोकसभा में आज बीजेपी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव  पेश किया गया है। जिसमें राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव  को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इसी के साथ सबसे दिलचस्प बात ये हुई कि राहुल ने अपना भाषण खत्म करने के बाद पीएम मोदी को गले लगाया और उनके कान में कुछ किया। आइए जानते हैं अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने क्या क्या कहा।

राहुल गांधी
राहुल गांधी
  • 2016 के बाद पहली बार राहुल का लोकसभा में भाषण
  • राहुल गांधी ने आंध्र के लिए टीडीपी की मांगों का किया समर्थन।
  • 15लाख बैंक अकाउंट में आने का मुद्दा उठाया।
  • पीएम के शब्द का मतलब होना चाहिए।
  • नोदबंदी को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला।
  • जीएसटी कांग्रेस लाई, गुजरात सरकार ने विरोध किया था।
  • पता नहीं कहां से मैसेज आया नोटबंदी कर दी।
  • मोदी की बात छोटे दुकानदारों से नहीं होती बल्कि सूट बूट वाले बिजनेसमैन से होती है।
  • रोजगार के पूरे सिस्टम को सरकार ने ठोकर मारी।
  • जियो के विज्ञापन में मोदी की फोटो दिखती है।
  • अमित शाह के बेटे जय शाह की 16बार आमदनी बढ़ी।
  • राफेल डील को लेकर राहुल ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा, राफेल डील पर पता नहीं क्या हुआ किससे बात हुई।
  • जादू से हवाई जहाज का दाम बढ़ा दिया गया।
  • राफेल के बाद लोकसभा में शुरू हुआ हंगामा ,राहुल गांधी का भाषण।
  • पीएम के दबाव में रक्षा मंत्री ने हवाई जहाज के दामों को लेकर झूठ बोला।
  • फ्रांस से साथ कोई गुपचुप समझौता नहीं था।
  • फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कोई डील नहीं हुई।
  • मोदी की मार्केटिंग में बिजनेसमैन पैसा लगाते हैं।
  • पीएम मोदी की मार्केटिंग में हजारों रुपए खर्च होते हैं।
  • मोदी आंख से आंख नहीं मिला सकते।
  • देश समझ गया है कि मोदी चौकीदार नहीं भागीदार है।
  • मोदी चीन से कहते हैं डोकलाम का मुद्दा नहीं उठाएंगे।
  • सैनिको को पीएम मोदी ने धोखा दिया।
  • ढाई लाख सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ किया
  • भारत में पेट्रोल डीजल के दाम ऊपर उठ रहे हैं
  • सरकार कहती है किसानों का नहीं बल्कि उघोगपति का कर्ज माफ करेंगे।
  • कच्चा तेल सस्ता लेकिन, लेकिन यहां पेट्रोल डीजल महंगा हो रहा है।
  • विश्वास प्रस्ताव पर राहुल के भाषण के बाद, लोकसभा का कार्यवाही हुई स्थगित।
  • एक बार फिर शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही, राहुल ने उठाया किसानों का मुद्दा।
  • किसान हाथ जोड़कर कहता है कर्ज माफ कर दो।
  • भारत महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है विदेश की राय, राहुल गांधी।
  • इतिहास में पहली बार ऐसी छवि बनी है देश महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है।
  • क्या दलितों को देश का हिस्सा नहीं मानते पीएम।
  • हंगामे पर बोले राहुल गांधी सच्चाई से डरो मत।
  • कहीं ना कहीं हिंदुस्तानी को मारा, दबाया जा रहा है।
  • पीएम का फर्ज बनता है कि दिल की बात देश को बताएं।।
  • जब भी किसी को मारा जाता है तो हिंदुस्तान पर हमला हुआ है।
  • ये मारपीट देश को शोभा नहीं देती।
  • मोदी और अमित शाह अलग तरह के नेता।
  • मोदी और अमित शाह सत्ता छोड़ना नहीं चाहते।
  • मुझे बीजेपी सांसदों ने भाषण के लिए बधाई दी।
  • दिल से कहता हूं आभारी हूं कांग्रेस का मतलब समझाया।
  • आपके लिए मैं पप्पू हूं।
  • बीजेपी आरएसएस का आभारी हूं।
  • भाषण के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लगाया गले।

अविश्वास प्रस्ताव की बाकी खबरों को पढ़ें यहां:-

 अविश्वास प्रस्ताव: निर्मला सीतारण लोकसभा में भाषण देते हुए, विपक्ष पर साध रही हैं निशाना


अविश्वास प्रस्ताव से पहले मोदी सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी, बीजेपी को समर्थन करेगी शिवसेना!

Related posts

पांच कब्रिस्तानों ने लौटाया जनाजा तो हिंदुओं ने शमशान में दी दफनाने की जगह

Shubham Gupta

Uttarakhand: श्रीनगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

Rahul

कोरोना महामारी में नन्दी सेवा संस्थान ने बढ़ाया मदद का हाथ, इस अस्पताल को देगा ये बड़ी सुविधा

Aditya Mishra