खेल featured देश

भारत दो दिन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बना,अफगानिस्तान को पदार्पण में मिली हार

MATCH भारत दो दिन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बना,अफगानिस्तान को पदार्पण में मिली हार

भारत ने अफगानिस्तान के टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह हराकर दो दिन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बना। वहीं अफगानिस्तान के लिए पदार्पण का पूरी तरह धूमिल हो गया। आपको बता दें कि भारत ने अफगानिस्तान को ऐतिहासिक टेस्ट के दूसरे दिन ही पारी और 262 रन के अंतर हराया। 141 साल के टेस्ट इतिहास में यह ऐसा 21वी बार हुआ। जब किसी टीम ने कोई टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में जीता।

 

MATCH भारत दो दिन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बना,अफगानिस्तान को पदार्पण में मिली हार

दो दिन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बना भारत

गौरतलब है कि भारत दो दिन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बना। इसी के साथ टीम इंडिया ने आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे से पहले शानदार जीत हासिल कर अपने मनोबल में भी वृद्धि की। भले ही अफगानिस्तान की टीम इस टेस्ट मैच को हार गई हो, लेकिन उसने फिर भी एक विश्व रिकॉर्ड तो बना ही दियाअफगानिस्तान को अनुभव की कमी होने के कारण हार का समना करना पड़ा।

17 वर्ष की महिला क्रिकेटर ने खेली तूफानी पारी,वनडे में खड़ा किया सबसे अधिक स्कोर

अफगानिस्तान की पहली पारी सिर्फ 109 रन पर सिमट गई

आपरको बता दें कि भारत ने पहली पारी में 474 रन बनाए। अफगानिस्तान की पहली पारी सिर्फ 109 रन पर सिमट गयी। पहली पारी के आधार पर भारत को 365 रन की बढ़त मिली, जिसके बाद भारत ने अफगानिस्तान को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया और दूसरी पारी में मेहमान टीम सिर्फ 103 रन पर ही ढेर हो गई। छोटे प्रारूप में कुछ मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान की टीम अपने पदार्पण टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर वह सिर्फ 66.3 ओवर (पहली पारी में 27.5 ओवर और दूसरी पारी में 38.4 ओवर) का सामना ही कर पाई।

पदार्पण टेस्ट हारने वाली सिर्फ दूसरी टीम बनी।

पदार्पण टेस्ट मैच खेलने वाली टीम की यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज था, जिसे अपने पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ पारी और 70 रन से हार का सामना करना पड़ा था।अफगानिस्तान ने इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा और 141 साल के टेस्ट इतिहास में वह दो दिन में अपना पदार्पण टेस्ट हारने वाली सिर्फ दूसरी टीम बनी।

विश्व कपः 8 साल बाद पुर्तगाल और स्पेन के बीच मुकाबला आज,रेमोस और रोनाल्डो होंगे एक ही मैदान में

129 साल पहले अपना पदार्पण टेस्ट दो दिन में गंवाया था

आपको बता दें कि अगानिस्तान से  पहले दक्षिण अफ्रीका ने 129 साल पहले अपना पदार्पण टेस्ट दो दिन में गंवाया था। तब 1889 में पोर्ट एलिजाबेथ में उसे इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से हार मिली थी।हालांकि, वह टेस्ट तीन दिन का था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका था जब कोई भी टीम पांच दिन के टेस्ट मैच में सिर्फ दो दिन में अपना पदार्पण टेस्ट मैच गवां दिया।

उमेश टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 22वें गेंदबाज बने

भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहली पारी में रहमत खान को एलबीडब्ल्यू आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों का शतक पूरा किया। वह टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के कुल 22वें गेंदबाज और आठवें तेज गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजों में उनसे पहले भारत के लिए यह उपलब्धि कपिल देव (434), जहीर खान (311), इशांत शर्मा (238), जवागल श्रीनाथ (236), मोहम्मद शमी (110), करसन घावरी (109) और इरफान पठान (100) हासिल कर चुके हैं। यह उमेश का 37वां टेस्ट मैच था और उनके नाम कुल 103 टेस्ट विकेट  का खिताब है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

देश की अर्थव्यवस्था सरकार नहीं किसान संभालेगा, जानिए कैसे सुधरेंगे हालात?

Mamta Gautam

यूपी में लगातार जारी है प्रशासनिक फेरबदल, प्रदेश के 29 PCS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

Neetu Rajbhar

महिला जज को कैब ड्राइवर ने की अगवा करने की कोशिश, पुलिस ने गाजीपुर में पकड़ा

Rani Naqvi