featured देश

औषधि एवं होम्‍योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत,क्‍यूबा के बीच एमओयू को मंजूरी दी

पीएम मोदी .. औषधि एवं होम्‍योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत,क्‍यूबा के बीच एमओयू को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री  मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पारंपरिक औषधिक व्‍यवस्‍था एवं होम्‍योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और क्‍यूबा के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) के लिए अपनी पूर्वव्‍यापी मंजूरी दी है।गौरतलब है कि इस समझौता ज्ञापन पर 22.06.2018 को हस्‍ताक्षर किए गए थे।

 

पीएम मोदी .. औषधि एवं होम्‍योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत,क्‍यूबा के बीच एमओयू को मंजूरी दी

 

बता दें कि यह एमओयू दोनों देशों (भारत और क्‍यूबा) में पारंपरिक औषधि व्‍यवस्‍था एवं होम्‍योपैथी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बेहतर करेगा। दोनों देशों की साझा सांस्‍कृतिक विरासत के मद्देनजर यह एमओयू काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

सीएम रावत ने थाईलैण्ड में भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इण्डिया योर डेस्टिनी योर न्यू डेस्टिनेशन

भारत में पारंपरिक औषधि व्‍यवस्‍था आयुर्वेद, योगएवं प्राकृतिक चिकित्‍सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्‍योपैथी के तहत काफी संगठितएवंसंहिताबद्ध है। वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य परिदृश्‍य में इन चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था में आपार संभावनाएं मौजूद हैं। आयुष मंत्रालय ने पारंपरिक औषधि के क्षेत्र में सहयोग के लिए 10 देशों के साथ एमओयू के जरिये इन पारंपरिक चिकित्‍सा प्रणालियों को बढ़ावा देने और वैश्विक बनाने की पहल की है।

ज्ञापन से दोनों पक्षों के बीच नियामक पहलुओं की समझदारी बढ़ेगी

मालूम हो कि समझौता ज्ञापन से दोनों पक्षों के बीच नियामक पहलुओं की समझदारी बढ़ेगी।और भारत के चिकित्‍सा उत्‍पादों का निर्यात इंडोनेशिया में बढ़ाने में मदद मिलेगी और अंतर्राष्‍ट्रीय मंच पर तालमेल बेहतर होगा।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

लद्दाख में हुई खूनी हिंसा के गलवान घाटी में तैनात हुए भारत-चीन के सैनिक, जानिए क्या है पूरा मामला..

Mamta Gautam

स्मृति ईरानी ने सियाचिन में सेना के जवानों को बांधी राखी

bharatkhabar

Rajasthan Road Accident: जयपुर में गुजरात पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, 4 जवानों सहित 5 लोगों की मौत

Rahul