September 11, 2024 1:48 am
featured Breaking News देश

स्मृति ईरानी ने सियाचिन में सेना के जवानों को बांधी राखी

smriti irani स्मृति ईरानी ने सियाचिन में सेना के जवानों को बांधी राखी

सियाचिन। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रक्षाबंधन के मौके पर गुरुवार को सियाचिन में भारतीय सेना के कई जवानों को राखी बांधी। जवानों को राखी बांधने के लिए वह सियाचिन के बेस कैंप पहुंची, जो दुनिया में सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है और ऐसा करने वाली वह प्रथम भारतीय महिला मंत्री बन गईं।

smriti irani

ईरानी ने सैनिकों को मिठाइयां बांटते हुए कहा, देश को इन बहादुर जवानों का आभार जताने की जरूरत है, जो अपने घर-परिवार से दूर ऐसी जगह पर तैनात होकर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, अपने सैनिकों के साथ रक्षा बंधन मनाकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। उनकी कलाई पर रखी बांधकर उनकी बेहतरी के लिए प्रार्थना करने पर मुझे गर्व है।

सियाचिन में न्यूनतम तापमान 50 डिग्री माइनस में चला जाता है। भारत व पाकिस्तान, दोनों ही सन 1984 से यहां सेना की तैनाती को बरकरार रखे हुए हैं।

Related posts

मौसम विभाग का एलर्ट, मुंबई में हो सकती है भारी बारिश, होगी परेशानी

bharatkhabar

राष्ट्रपति चुनाव मचा सकता है सपा में फिर घमासान

Rani Naqvi

उरी हमले को लेकर हाईलेवल मीटिंगः सरकार ने कहा, ‘होगी कड़ी कार्रवाई’

Rahul srivastava