featured देश यूपी राज्य

ऑक्सीजन के कमी से नवजात की तड़प-तड़प कर अस्पताल में हुई मौंत,CMO को मामले की जानकारी तक नहीं

bachhe ऑक्सीजन के कमी से नवजात की तड़प-तड़प कर अस्पताल में हुई मौंत,CMO को मामले की जानकारी तक नहीं

हमीरपुरः योगी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। मामला हमीरपुर के जिला अस्पताल का है। जहां ऑक्सीजन ना होने की वजह से नवजात बच्ची 3 घंटों तक तड़पती रही। अस्पताल के फर्श पर लेटी बच्ची ने 21 घंटे के बाद इलाज के अभाव से दम तोड़ दिया।

bachhe ऑक्सीजन के कमी से नवजात की तड़प-तड़प कर अस्पताल में हुई मौंत,CMO को मामले की जानकारी तक नहीं

नवजात को नहीं किया गया भर्ती

यह घटना जिला अस्पताल की SNCU वार्ड की है। इस वार्ड में गंभीर बच्चों को भर्ती किया जाता है। यहां मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक गरीब परिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, लेकिन यहां नवजात को भर्ती तक नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई भाजपा संगठन की बैठक, चुनावों को लेकर तैयार की गई रणनीती

कुछ देर बाद तोड़ दिया दम

इस दौरान परिजन डॉक्टर के आगे गिड़गिड़ाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। परिजन वार्ड के बाहर फर्श पर बच्ची को लिटाकर उसके इलाज का इंतजार करते रहे। इस दौरान मीडिया के दखल के बाद बच्ची को भर्ती किया गया। यहां बच्ची ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया।

सीएमओ को मामले की जानकारी तक नहीं

वहीं एसडीएम वीर बहादुर यादव का कहना है कि ज़िला अस्पताल में ऑक्सीजन ना होने से एक नवजात बच्ची की जान चली गई है और ज़िले के सीएमओ कह रहे हैं कि उनको इस मामले की जानकारी ही नहीं है। बीआरडी कांड से सबक ना लेकर फिर से वही लापरवाही दोहराई गई है। ये घटना स्वास्थ्य विभाग के दुरुस्त होने के खोखले दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।

 

Related posts

लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कोरोना के मामलों में 26% की बढ़ोत्तरी

Shailendra Singh

सीपीसीबी ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने की जताई आशंका

rituraj

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 16,051 नए केस, 206 मौतें, संक्रमण दर 1.93%

Neetu Rajbhar