featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः मेरठ पुलिस ने एक ई रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफास किया है

मेरठ पुलिस ने ऐसे ही एक ई रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफास किया 2 उत्तर प्रदेशः मेरठ पुलिस ने एक ई रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफास किया है

उत्तर प्रदेश के  मेरठ में चोरो ने अब ई रिक्शा को सॉफ्ट टारगेट बनाया है, हर शहर में ई रिक्शा की संख्या ज्यादा हो चुकी है तो ऐसे में चोर लूटेरे भी ई रिक्शा को आसानी से चोरी और लूट रहे है, मेरठ पुलिस ने ऐसे ही एक ई रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफास किया है, जिनकी निशानदेही से तीन रिक्शा और तीन रिक्शो के कटे हुए पार्ट व् औजार बरमाद किए है।

 

मेरठ पुलिस ने ऐसे ही एक ई रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफास किया 2 उत्तर प्रदेशः मेरठ पुलिस ने एक ई रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफास किया है
मेरठ पुलिस

 

पुलिस की गिरफ्त में रशीद और सलीम खड़े है, सलीम ई रिक्शा चोर है जबकि रशीद कबाड़ी है जो चोरी के ई रिक्शा को खरीद कर उनको काट दिया करता था और रिक्शो के स्पेयर पार्ट को मार्कीट में बेच दिया करता था। थाना टीपी नगर पुलिस ने इन दोनों को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से पकड़ा है। जबकि इनके तीन साथी फरार हो गए।

मेरठ कॉलेज ने जारी किया फरमान, ‘मुंह पर कपड़ा बांधकर कॉलेज नही आ सकेंगी छात्राएं’

पुलिस की माने तो ये लोग कई जिलों में अपने इस काम को करते है।अब तक दर्जनों रिक्शो को ये लोग ठिकाने लगा चुके है। इन लोगो ने नशीला पदार्थ सूंघकर और चोरी करके रिक्शो को आसानी से चोरी किया।

और लाखो रूपये कमाए, हलाकि इनके कई साथी इनके गुनाह में शामिल है और इस गैंग को चला रहे है चुकी मेरठ में ज्यादा लोगो ने अपनी कमाई के लिए ये रिक्शा खरीदे है, लेकिन सभी के पास रिक्शा खड़ा करने के लिए पार्किंग भी नहीं है

ऐसे में ये चोर आसानी से रिक्शा को चुरा लेते है और मौके से फरार होकर इनको किसी गुप्त जगह काट दाते है, इन लोगो ने अब तक काफी रिक्शाओं को ठिकाने लगाया है और ये पूरा गैंग लिसाड़ीगेट इलाके का रहने वाला है, पुलिस अभी भी इस गैंग के सभी लोगो को तलाश कर कार्यवहाई करने के लिए तत्पर है।

Related posts

राज्‍यपाल का विश्‍वविद्यालयों को निर्देश- छात्रों के पते पर भेजें डिग्री सर्टिफिकेट

Shailendra Singh

विकास में होगी सबकी भागीदारी, योगी सरकार ने शुरू की ‘उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना’, जानिए इस योजना में क्या है खास

Neetu Rajbhar

29 साल बाद कश्मीर घाटी में मीडिया पर लगी रोक, 1 और मौत

bharatkhabar