featured यूपी राज्य

फतेहपुर जिले के मलवा में लक्ष्मी कॉटन मील के कर्मचारियों की माँगे पूरी न होने पर किया धरना

ज्ञानदेवी मील वर्कर फतेहपुर जिले के मलवा में लक्ष्मी कॉटन मील के कर्मचारियों की माँगे पूरी न होने पर किया धरना

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के मलवा में स्थित लक्ष्मी कॉटन मील में हजारो कर्मचारियों ने फिर से भूख हड़ताल शुरू कर दिया। और धरना प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए।

 

ज्ञानदेवी मील वर्कर फतेहपुर जिले के मलवा में लक्ष्मी कॉटन मील के कर्मचारियों की माँगे पूरी न होने पर किया धरना
ज्ञानदेवी मील वर्कर

 

फैक्ट्री कर्मचारियों की मानी जाय तो इनका कहना हैं की पिछले धरना प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्रीय साध्वी निरंजन ज्योति ने मील मालिक और मनेजर से हमारी समस्याओ पे चर्चा थी उनके सामने ही कहा गया था की हमलोगों की बाकी पगार का भुगतान कर दिया जायगा। मगर उसके  बाद भी हमलोगो का भुगतान अभी तक नहीं किया गया। भुगतान समय से न होने के कारण हम लोग विवश होकर मजबूरी में धरना प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल में बैठना पड़ा।

उत्तर प्रदेशः मेरठ पुलिस ने एक ई रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफास किया है

गौरतलब है कि  भूख हड़ताल के दौरान एक मील कर्मचारी की हालत बिगड़ गई जिसकी हालत नाजुक देख साथी कर्मचारी आनन् फानन में जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहोचे । जहा पर जिला अस्पताल के डाक्टर ए० के० राय इलाज कर रहे है।

डाक्टर ए० के० राय की भूख हड़ताल पर बैठे  एक कर्मचारी की हालत बिगड़ जाने से इलाज के लिए लाया गया था जिसको  भर्ती कर इलाज किया  रहा  है। वही कर्मचारियों ने मन बना लिया हैं की जब तक हमारे पैसे नहीं मिलेगे तब तक  धरना इसी  जारी रहेगा।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

मैक्सिको के पटाखा बाजार में धमाके से 29 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

shipra saxena

उप्रः पीएम ने विश्वकर्मा जयंती पर बच्चों को दी बधाई, कहा विभिन्न कौशल सीखना जरूरी

mahesh yadav

फिल्म ब्लाइंड के रीमेक में नजर आयेंगी सोनम कपूर

Trinath Mishra